पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा पहुंचे और शोभन में बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी. साथ ही दरभंगा बाइपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन के उद्घाटन किए. इससे उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.
पीएम मोदी का संबोधन :
PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates development works in Darbhanga, Bihar. https://t.co/CD8CtBGhIE
— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
प्रधानंत्री ने महाराजा कामेश्वर सिंह को किया याद : दरभंगा की धरती पर प्रधानमंत्री ने दरभंगा स्टेट के महाराजा कामेश्वर सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि महाराजा कामेश्वर सिंह के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. काशी में उनके योगदान की चर्चा होती है. मोदी ने कहा कि आजादी से पहले और बाद में उनके कार्य सराहनीय है.
'विकास के साथ विरासत को बचाना है' : पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज विकास के साथ विरासत को भी बचाना होगा. जिसकी जिम्मेदारी हम सबकी है. उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी अपने गौरव की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पाली को शास्त्रीय भाषा को दर्जा मिला.
'पग-पग पोखरी, माछ-मखान' : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मिथिलांचल में एक कहावत है कि पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान. ऐसे में हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि यहां के किसानों और मछली पालकों को तमाम सुविधा मिले. यहां मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार के किसानों को 25 हजार करोड़ से ज्यादा मिले.
मिथिला के किसानों को फायदा मिला : पीएम मोदी ने कहा कि मिथिलांचल के किसानों को भी इससे फायदा होगा. एक उत्पाद एक जिला योजना के अंतर्गत मखाना और दूसरे उत्पाद को देश भर के बाजारों में बेचा जा रहा है. अब तो मखाना को जीआई टैग भी मिल गया है. मछलीपालकों को सरकार हर कदम पर मदद कर रही है.
दरभंगा से रांची नई फ्लाइट, मोदी का ऐलान : इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा के लिए मंच से एक और बड़ा ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा से दिल्ली मुंबई के लिए फ्लाइट है लेकिन अब जल्द ही रांची के लिए भी जल्द उड़ान सेवा शुरू होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे पर भी काम चल रहा है.
'बिहार को जंगलराज से निकालने की कोशिश' : मोदी ने कहा कि बिहार को जंगलराज से निकालने की कोशिश की गई. बिहा की एनडीए सरकार ने छोटे उद्योग और छोटे किसानों के लिए काम किया, जिससे विकास को गति मिली. बिहार में एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट का विकास लगातार हो रहा है.
'मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई' : नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का सपना हमने पूरा किया. अब कोी भी अपनी मातृभाषा में पढ़ाई कर डॉक्टर बन सकता है. अब गरीब और आदिवासी इलाके के बच्चे भी डॉक्टर बन सकते हैं.
मैंने एक गारंटी पूरी कर दी- पीएम मोदी : प्रधानंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज मैंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी. अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे. जल्द ही सभी का आयुष्मान कार्ड होगा. हमारा लक्ष्य छोटे शहरों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना लक्ष्य है, जिसपर लगातार हम काम कर रहे हैं.
'नीतीश कुमार के आने से सोच बदली' : मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में गरीब मिडिल क्लास को सबसे ज्यादा बीमारी प्रभावित करती हैं. अगर घर में कोई बीमार हो जाएं तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है. पहले अस्पताल में डॉक्टर कम थे, दवाइयां महंगी थी, जांच नहीं होते थे. लेकिन बिहार में जब से नीतीश कुमार की सरकार आई तो सोच और अप्रोच में बदलाव देखने को मिला.
हमारी सरकार, देश में स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है।
— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
पहला फोकस, बीमारी से बचाव पर है।
दूसरा फोकस, बीमारी की सही तरीके से जांच पर है।
तीसरा फोकस है, लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, उन्हें सस्ती दवाएं मिलें।
चौथा फोकस है, छोटे शहरों में भी इलाज की… pic.twitter.com/r7iG0ZMLdI
'दरभंगा एम्स के निर्माण से रोजगार के अवसर भी बनेंगे' : प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन बिहार में 12 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, इससे बिहार को गति मिलेगी. जिसमें कई रेल और सड़क परिजना शामिल हैं. दरभंगा एम्स का आज शिलान्यास हुआ है. इससे बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होगा. इससे मिथिलांचल के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल को भी फायदा होगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी बनेंगे.
दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।
— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। AIIMS से यहां… pic.twitter.com/Ofeu6doEWf
PM मोदी ने शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री ने मंच से शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मैं मिथिला की बेटी स्वर कोकिला बिहार की स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा ने अपने गीत के जरिए छठ पर्व को पूरी दुनिया तक पहुंचाया है.
मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है।
- पीएम श्री… pic.twitter.com/o6w53lq1Cp
पीएम मोदी ने मैथिली में लोगों को किया नमन : दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मिथिलांचल के लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में मतदान हो रहा है. उन्होंने झारखंड के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट की अपील की.
आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग 'विकसित झारखंड' के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) November 13, 2024
मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।
- पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/m5wTEH4jpl
प्रधानमंत्री ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे और सड़क की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखीं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन :
'दरभंगा AIIMS को लेकर दिक्कत हुई' : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में आगे कहा कि शुरुआत में दरभंगा एम्स को लेकर काफी दिक्कतें हुई. दरभंगा मेडिकल कॉलेज को एम्स में बदलने की बात कही गई. डीएमसीएच में एम्स बनना संभव नहीं था. बाद में शोभन में एम्स का प्रस्ताव आया. लेकिन अब इसे स्वीकार कर लिया गया. राज्य सरकार रास्ता उपलब्ध करवा रही है. एम्स बनने से दरभंगा शहर का भी विस्तार होगा.
वाजपेयी कार्यकाल में मिला था पहला AIIMS : सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एम्स के बनने से बिहार के लोगों को सुविधा होगी. नीतीश ने कहा कि साल 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बिहार को पटना एम्स की सौगात मिली थी. पटना एम्स बनने से लोगों को काफी राहत मिली. दूसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनी तो साल 2015 में दूसरे एम्स निर्माण की पहल शुरू हुई. उस समय के वित्त मंत्री से हमने मुलाकात की थी.
मखाना की माला से PM मोदी का स्वागत : दरभंगा पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर मखाना की माला पहनाकर उनका स्वागत हुआ.
दरभंगा एम्स का शिलान्यास : दरभंगा में देश के दूसरे बड़े एम्स का शिलान्यास सह भूमिपूजन किया गया. HSCC को 36 महीने में इसका निर्माण करने को कहा गया है. इसके निर्माण से पूरे उत्तर बिहार सहित परोशी देश नेपाल सहित सीमांचल के लोगों को इसका भारी सुविधा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलेगी.
नीतीश रहे मौजूदः कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. बिहार के राज्यपाल के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जयप्रकाश नड्डा, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी जीतन राम मांझी चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और बिहार कोट के सभी केंद्रीय मंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री बिहार के कई मंत्री और सांसद मौजूद रहे.
मिथिलांचल-सीमांचल बिहार के अन्य क्षेत्रों को मिलेगा लाभ: प्रधानमंत्री के विकास परियोजनाओं से जहां दरभंगा एम्स से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल ,सहरसा और सीतामढ़ी लोगों को आधुनिक इलाज की सुविधा होगी. वहीं 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केदो से 50 से 90% तक सस्ती है और अच्छी दवाइयां भी मिलेगी.
13 राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा निर्माण: 13 राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से अररिया, किशनगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, बांका, गया, जहानाबाद, सारण, कटिहार, वैशाली और आसपास के क्षेत्र में आवागमन की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी. इसी तरह अन्य योजनाओं से भी मिथिलांचल, सीमांचल और बिहार के अन्य क्षेत्रों का कायाकल्प होगा और लोगों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ेंः
- दरभंगा एम्स के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी जमीन केंद्र को किया हस्तांतरित, जल्द PM मोदी करेंगे शिलान्यास - Darbhanga AIIMS
- जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश - JP Nadda
- दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द, बिहार सरकार ने 150.13 एकड़ जमीन किया ट्रांसफर - Darbhanga AIIMS
- शोभन में बनेगा दरभंगा एम्स, केंद्र सरकार ने नई डिजाइन पर लगाई मुहर
- 'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV