ETV Bharat / state

नवगछिया में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग से दो सिलेंडर ब्लास्ट, 4 घर जलकर राख, देखें VIDEO - इस्माइलपुर थाना क्षेत्र

नवगछिया में घर से आग से सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. एक एक कर दो सिलेंडर फट गए. गैस सिलेंडर की फटते ही आग भड़क उठी. इस हादसे में 4 मकान जलकर खाक हो गए. घर में बंधी बकरी जलकर मर गईं. सिलेंडर ब्लास्ट के धमाके से ही इलाके में अफरातफरी मच गई.

नवगछिया में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग से दो सिलेंडर ब्लास्ट
नवगछिया में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग से दो सिलेंडर ब्लास्ट
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 5:04 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया सूदन टोला में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग (Fire in Bhagalpur) गई. ये हादसा और भी भयानक हो गया जब गैस सिलेंडर में भी आग लग गई. एक एक कर दोनों सिलेंडर फट गए. धमाके से इलाके में एक ओर जहां अफरा-तफरी मच गई वहीं दूसरी ओर आग ने और भी विकराल रूप ले लिया. इस हादसे में 4 घर पूरी तरह से खाक हो (House Caught Fire in Bhagalpur) गए. दो बकरियों के अलावा किसी अन्य जान के नुकसान की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें- जमुई में आग ने कई परिवारों के आशियाने छीने, घर में रखे नकदी और सामान जलकर राख

''मेरे घर में अन्न का एक दाना भी नहीं है. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हम लोक मकई के खेत में फसल काटने गए हुए थे. तभी चिंगारी से घर में आग लग गई. हमारा सब कुछ जल गया''- पीड़ित महिला

स्थानीय लोगों ने बताया की बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गए.बताया जा रहा है कि सपरिवार मकई काटने के लिए अपने खेत गए हुए थे इसी बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी. आग लगने के बाद एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे, तीसरे से चौथे घर तक आग फैलती गई. जिससे 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.सिलेंडर ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई.

पीड़ित ने बताया कि कुल छः लाख रुपए का का सामान इस हादसे में जलकर बर्बाद हुआ है. बताया जा रहा है की सुग्रीव मंडल, अंगद मंडल, रंजीत मंडल, माखन मंडल के घर में आग से हादसा हुआ. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आगे की प्रक्रिया जारी है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया सूदन टोला में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग (Fire in Bhagalpur) गई. ये हादसा और भी भयानक हो गया जब गैस सिलेंडर में भी आग लग गई. एक एक कर दोनों सिलेंडर फट गए. धमाके से इलाके में एक ओर जहां अफरा-तफरी मच गई वहीं दूसरी ओर आग ने और भी विकराल रूप ले लिया. इस हादसे में 4 घर पूरी तरह से खाक हो (House Caught Fire in Bhagalpur) गए. दो बकरियों के अलावा किसी अन्य जान के नुकसान की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें- जमुई में आग ने कई परिवारों के आशियाने छीने, घर में रखे नकदी और सामान जलकर राख

''मेरे घर में अन्न का एक दाना भी नहीं है. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हम लोक मकई के खेत में फसल काटने गए हुए थे. तभी चिंगारी से घर में आग लग गई. हमारा सब कुछ जल गया''- पीड़ित महिला

स्थानीय लोगों ने बताया की बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गए.बताया जा रहा है कि सपरिवार मकई काटने के लिए अपने खेत गए हुए थे इसी बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी. आग लगने के बाद एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे, तीसरे से चौथे घर तक आग फैलती गई. जिससे 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.सिलेंडर ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई.

पीड़ित ने बताया कि कुल छः लाख रुपए का का सामान इस हादसे में जलकर बर्बाद हुआ है. बताया जा रहा है की सुग्रीव मंडल, अंगद मंडल, रंजीत मंडल, माखन मंडल के घर में आग से हादसा हुआ. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आगे की प्रक्रिया जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.