भागलपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान एक कार से लगभग 93 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं, कार ड्राइवर भागने में सफल रहा.
मामला जिले के विक्रमशिला टीओपी के पास का है. पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूरे शहर में सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत विक्रमशिला टीओपी के पास पुलिस के वाहन जांच को देखकर एक कार भागने लगी. पुलिस उस कार का पीछा करना शुरू की. कुछ दूर बाद कार को खड़ी कर चालक भाग गया. पुलिस उस कार से लगभग 93 किलो गांजा का 37 बंडल बरामद किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बंद घर में सुपौल के 5 लोगों की मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले के संबंध में सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि पुलिस कार मालिक और अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर ली है. अंधेरे के फायदा उठाकर कार चालक भागने में सफल रहा. कार से बरामद गांजे की कीमत लगभग साढ़े 4 लाख होगा. पुलिस का कहना है कि तस्करी में शामिल सभी अपराधियों को वो जल्द गिरफ्तार कर लेगी.