ETV Bharat / state

अनियंत्रित हाइवा ने हेल्पलाइन नंबर 112 के जवान को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

भागलपुर में सड़क हादसा (Road Accident in Bhagalpur ) हुआ है जिसमें एक पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 के जवान की मौत हो गई है. घटना जिले के नवगछिया साहू पेट्रोल पंप के पास हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में जवान की मौत
भागलपुर में जवान की मौत
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:01 PM IST

भागलपुर: नवगछिया में सड़क दुर्घटना (Road accident in Naugachia) में पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 के जवान की मौत हो गई है. घटना साहू पेट्रोल पंप के पास की है. जिसमे महदतपुर निवासी अमित कुमार उर्फ पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया थाना के अनि हरिशंकर कश्यप ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां देर रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

पढ़ें-अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत

एक साल पहले आर्मी से लिया था अवकाश: घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महदतपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. जानकारी के अनुसार अमित कुमार उर्फ पंकज एक वर्ष पहले आर्मी से अवकाश लेकर इनदिनों 112 हेल्पलाइन में कार्यरत था. वह 112 के लिए आवंटित वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था.

"घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती दल स्थल पर पहुंच गई थी. बहुत ही दुखद घटना है. मृतक 112 के लिए आवंटित वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था. मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. "- दिलीप कुमार, नवगछिया के एसडीपीओ

ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था युवक: सहकर्मी हवलदार शशि भारती ने बताया कि उन लोगों की मकंदपुर चौक पर प्रतिनियुक्त हैं. आठ बजे ड्यूटी समाप्त कर वह मोटरसाइकिल से भागलपुर के लिये निकले थे. कुछ देर बाद ही एक सड़क हादसे की खबर आई. स्थल पर गए तो देखा कि मृतक अमित कुमार उर्फ पंकज है. मृतक के बड़े भाई अमृत अनंत कुमार ने बताया कि अमित का परिवार भागलपुर में ही रहता है, इसलिये ड्यूटी समाप्त कर एक बार वह महदतपुर आते थे. यहां से फिर भागलपुर के लिए रवाना हो जाते थे.

अनियंत्रित हाइवा ने मारी टक्कर: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमित कुमार सामान्य रूप से मोटरसाइकिल का परिचालन कर जीरो माइल की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना के तुरंत बाद हाइवा चालक मौके से हाइवा को भगाने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन पहुंच गए. घटना पर महदतपुर के पूर्व मुखिया संजय सिंह, इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख डॉ रामानंद सिंह ने दुख व्यक्त किया है और परिजनों को ढांढस बंधाया है.


पढ़ें-बहन को खुद की शादी का निमंत्रण देने जा रहा था युवक, रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत

भागलपुर: नवगछिया में सड़क दुर्घटना (Road accident in Naugachia) में पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 के जवान की मौत हो गई है. घटना साहू पेट्रोल पंप के पास की है. जिसमे महदतपुर निवासी अमित कुमार उर्फ पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया थाना के अनि हरिशंकर कश्यप ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां देर रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

पढ़ें-अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत

एक साल पहले आर्मी से लिया था अवकाश: घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महदतपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. जानकारी के अनुसार अमित कुमार उर्फ पंकज एक वर्ष पहले आर्मी से अवकाश लेकर इनदिनों 112 हेल्पलाइन में कार्यरत था. वह 112 के लिए आवंटित वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था.

"घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती दल स्थल पर पहुंच गई थी. बहुत ही दुखद घटना है. मृतक 112 के लिए आवंटित वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था. मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. "- दिलीप कुमार, नवगछिया के एसडीपीओ

ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था युवक: सहकर्मी हवलदार शशि भारती ने बताया कि उन लोगों की मकंदपुर चौक पर प्रतिनियुक्त हैं. आठ बजे ड्यूटी समाप्त कर वह मोटरसाइकिल से भागलपुर के लिये निकले थे. कुछ देर बाद ही एक सड़क हादसे की खबर आई. स्थल पर गए तो देखा कि मृतक अमित कुमार उर्फ पंकज है. मृतक के बड़े भाई अमृत अनंत कुमार ने बताया कि अमित का परिवार भागलपुर में ही रहता है, इसलिये ड्यूटी समाप्त कर एक बार वह महदतपुर आते थे. यहां से फिर भागलपुर के लिए रवाना हो जाते थे.

अनियंत्रित हाइवा ने मारी टक्कर: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमित कुमार सामान्य रूप से मोटरसाइकिल का परिचालन कर जीरो माइल की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना के तुरंत बाद हाइवा चालक मौके से हाइवा को भगाने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन पहुंच गए. घटना पर महदतपुर के पूर्व मुखिया संजय सिंह, इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख डॉ रामानंद सिंह ने दुख व्यक्त किया है और परिजनों को ढांढस बंधाया है.


पढ़ें-बहन को खुद की शादी का निमंत्रण देने जा रहा था युवक, रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.