ETV Bharat / state

भागलपुर: अज्ञात बीमारी से 3 बच्चों की मौत, जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

इस अज्ञात बीमारी की चपेट में एक से 5 वर्ष के बच्चे आ रहे हैं. रात में भी 2 बच्चों की तबीयत आचानक बिगड़ गई. जिसके बाद स्थानीयों ने आनन-फानन में बच्चों को जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया.

भागलपुर में अज्ञात बीमारी का खौफ
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:12 AM IST

भागलपुर: पिछले दिनों 3 बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए सीलहन खजुरिया पंचायत के सिलहन गांव पहुंची. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में टीम ने गांव में हालात का जायजा लिया.

गांव में हालतों का जायजा लेते सीएस
गांव में हालतों का जायजा लेते सीएस

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कर रही कैंप
इस अज्ञात बीमारी की चपेट में 1 से 5 वर्ष के बच्चे आ रहे हैं. बताया जाता है कि पिछली रात में भी 2 बच्चों की तबीयत आचानक बिगड़ गई. जिसके बाद स्थानीयों ने आनन-फानन में बच्चों को जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है. फिलहाल बीमारी फैलने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है.

पेश है एक रिपोर्ट

कुंए का पानी पीने से बचें ग्रामीण- सीएस
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर गांव के नाली ,गड्ढे और कूड़े के ढे़र वाली जगहों पर भी छिड़काव किया. इस मौके पर हालातों का जायजा लेने के लिए गांव में पहुंचे सीएस ने कहा कि ग्रामीण साफ-सफाई पर ध्यान दें. उन्होंने गांव के लोगों को कुंए का पानी नहीं पीने की अपील की.

ग्रामीणों से बात करते सीएस
ग्रामीणों से बात करते सीएस

'मौत के कारणों की हो रही जांच'
अचानक हुए बच्चे की मौत सीएस ने कहा कि डायरिया के प्रकोप से इतनी जल्दी किसी की मौत नहीं होती है. फिलहाल इस आज्ञात बीमारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मौत के स्पष्ट कारण जानने के लिए कुएं का पानी का सैंपल लिया गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस बीमारी से बच्चे की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग की टीम

मृत बच्चों के परिजनों से मिले सीएस
सिविल सर्जन मृतक बच्चे के परिजनों से भी मिले. उन्होंने इस मामले पर जरूरी पूछताछ भी की और उनके घर के कुएं का पानी का सैंपल भी लिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कि टीम को गांव में तैनात किया गया है. यहां एक डॉक्टर दिनभर रहेंगे और इसके अलावे एक एएनएम की भी नियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. कैंप में जरूरत की दवाई उपलब्ध करा दी गई है. यहां 24 घंटे एंबुलेंस हमेशा उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने लोगों से पानी में टेबलेट डालकर पीने की अपील की.

भागलपुर: पिछले दिनों 3 बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए सीलहन खजुरिया पंचायत के सिलहन गांव पहुंची. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में टीम ने गांव में हालात का जायजा लिया.

गांव में हालतों का जायजा लेते सीएस
गांव में हालतों का जायजा लेते सीएस

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कर रही कैंप
इस अज्ञात बीमारी की चपेट में 1 से 5 वर्ष के बच्चे आ रहे हैं. बताया जाता है कि पिछली रात में भी 2 बच्चों की तबीयत आचानक बिगड़ गई. जिसके बाद स्थानीयों ने आनन-फानन में बच्चों को जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है. फिलहाल बीमारी फैलने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है.

पेश है एक रिपोर्ट

कुंए का पानी पीने से बचें ग्रामीण- सीएस
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर गांव के नाली ,गड्ढे और कूड़े के ढे़र वाली जगहों पर भी छिड़काव किया. इस मौके पर हालातों का जायजा लेने के लिए गांव में पहुंचे सीएस ने कहा कि ग्रामीण साफ-सफाई पर ध्यान दें. उन्होंने गांव के लोगों को कुंए का पानी नहीं पीने की अपील की.

ग्रामीणों से बात करते सीएस
ग्रामीणों से बात करते सीएस

'मौत के कारणों की हो रही जांच'
अचानक हुए बच्चे की मौत सीएस ने कहा कि डायरिया के प्रकोप से इतनी जल्दी किसी की मौत नहीं होती है. फिलहाल इस आज्ञात बीमारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मौत के स्पष्ट कारण जानने के लिए कुएं का पानी का सैंपल लिया गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस बीमारी से बच्चे की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग की टीम

मृत बच्चों के परिजनों से मिले सीएस
सिविल सर्जन मृतक बच्चे के परिजनों से भी मिले. उन्होंने इस मामले पर जरूरी पूछताछ भी की और उनके घर के कुएं का पानी का सैंपल भी लिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कि टीम को गांव में तैनात किया गया है. यहां एक डॉक्टर दिनभर रहेंगे और इसके अलावे एक एएनएम की भी नियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. कैंप में जरूरत की दवाई उपलब्ध करा दी गई है. यहां 24 घंटे एंबुलेंस हमेशा उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने लोगों से पानी में टेबलेट डालकर पीने की अपील की.

Intro:भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड के सीलहन खजुरिया पंचायत के सिलहन गांव में रविवार को अज्ञात बीमारी से 3 बच्चों की मौत के बाद आज जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची टीम के साथ भागलपुर के सिविल सर्जन भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया । गांव में सोमवार को भी दो बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसे आनन-फानन में भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया ।
यहां फैले अज्ञात बीमारी के चपेट में 1 से 5 वर्ष के बच्चे आ रहे हैं । उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है । बीमारी फैलने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है ।
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार गांव पहुंचकर जांच पड़ताल किया और वहां के लोगों से खाने-पीने सहित साफ सफाई संबंधित बातचीत की । सिविल सर्जन ने लोगों से कुए का पानी नहीं पीने का अपील किया है , सिविल सर्जन मृतक बच्चे के परिवार से मिला और उनके घर के कुएं का पानी का नमूना भी लिया ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया , साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर गांव के नाली ,गड्ढे और कूड़े के ढेर वाली जगह पर भी छिड़काव किया ।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डीपीएम मोहम्मद फैयाज अली , एसीएमओ डॉ अरुण कुमार सिन्हा , सनहौला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश सिन्हा , डॉक्टर सतीश कुमार साह शामिल थे । वहीं मौके पर पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र भगत, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद रशीद मंजूर ,केयर इंडिया के आलोक कुमार ,एएनएम माला कुमारी ,बीसीएम अनंत कुमार और आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी ।

Body:सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने अचानक हुए बच्चे की मौत पर कहा कि डायरिया के प्रकोप से इतनी जल्दी किसी की मौत नहीं होती है ,उन्होंने कहा कि मौत के स्पष्ट कारण जानने के लिए कुएं का पानी का सैंपल लिया गया है । जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस बीमारी से बच्चे की मौत हुई है । उन्होंने कहा कि अज्ञात बीमारी को देखते हुए फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग कि टीम को लगाया गया है , यहां एक डॉक्टर जो दिन भर यहां रहेंगे और एक एएनएम की नियुक्ति की गई है, जो 24 घंटा उपलब्ध रहेंगे । इसके अलावा भी कैंप में जरूरत की दवाई भी उपलब्ध करा दी गई है । यहां एंबुलेंस हमेशा उपलब्ध रहेंगे ,उन्होंने गांव के लोगों से ना घबराने की अपील की है और गंदा पानी ना पीने ना खाने और ना ही नहाने के उपयोग में लाने का अपील किया है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में टेबलेट बांटा गया है जिसे पानी में डालकर पीने को कहा है ।Conclusion:visual
byte - डॉ विजय कुमार सिन्ह ( सिविल सर्जन )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.