भागलपुरः जगतगुरु सेवा समिति की ओर से जिले में कलश शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा जिले के गौशाला में आयोजित होने वाली 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पूर्व जन जागरण के लिए निकाली गई. यह शोभायात्रा मंद रोजा खाटू श्याम मंदिर से शुरू होकर कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, सुजानगंज बाजार, वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए गौशाला पहुंची.
कलश शोभायात्रा
शोभायात्रा के साथ रथ पर सवार होकर कथा वाचिका कृष्ण प्रिया महाराज भी चल रही थीं. शोभायात्रा में शामिल भक्तजन नाचते थिरकते गौशाला प्रांगण पहुंचे. जगतगुरु सेवा समिति की ओर से श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर खाटू श्याम मंदिर से 51 महिलाओं ने कलश लेकर शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में एनसीसी कैडेट का बैंड दल, सरस्वती शिशु मंदिर के कैडेट्स बैंड बाजा के साथ शामिल रहे.
ये भी पढ़ेः वैशाली : कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, सो रहे दो युवक जिंदा जले
राधा-कृष्ण की निकाली गई झांकी
शोभायात्रा में राधा कृष्ण की झांकी के साथ 51 महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहन कलश लेकर चल रही थी. शोभायात्रा में पंडित सौरभ मिश्रा और पंडित निशाकर मिश्रा ने मंत्रोच्चार किया. इस शोभायात्रा में चांद झुनझुनवाला, रामगोपाल पोद्दार, प्रकाश चंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश कनोडिया सहित कई लोग शामिल हुए.