ETV Bharat / state

भागलपुर में समय से पहले बंद हो जाते हैं सरकारी स्कूल, सवाल पूछने पर बहाने बनाते हैं टीचर

माधवपुर बथानी पंचायत का सरकारी स्कूल समय से पहले ही बंद हो गया. स्कूल में ताले लटक रहे थे. वहां ना तो टीचर और ना ही एक भी छात्र दिखे. स्कूल में ताला जड़ निकल गई. पूछने पर टीचर बोली बाउंड्री नहीं थी इसलिए बच्चे भाग गए.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 8:00 PM IST

भागलपुरः जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित माधवपुर बथानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय केमाचक में समय से पहले स्कूल बंद मिला. ईटीवी भारत की टीम जब स्कूल पहुंची तो उस समय स्कूल में 2:30 बज रहे थे. सिर्फ एक शिक्षिका वहां मौजूद थी. वह भी स्कूल बंद कर के जा रही थी. उन्होंने बताया कि स्कूल बंद नहीं हुआ है. जब वह नाश्ता करने के लिए गईं तो सारे छात्र बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण भाग गए.


50 बच्चे को पढ़ाने के लिए एक टीचर
स्कूल में मौजूद इकलौती शिक्षिका किरण कुमारी ने बताया कि इस स्कूल में 85 छात्र पढ़ते हैं और 3 शिक्षिकाएं पढ़ाती हैं. आज 50 छात्र लगभग उपस्थित थे और मैं अकेले पढ़ा रही थी बाकी दो शिक्षिका मुझे बिना बताए चली गईं. उन्होंने कहा कि रीता कुमारी यहां की प्रधानाचार्य हैं और वह भी बिना बताए आज बीआरसी की मीटिंग में चली गईं.

केमाचक से ईटीवी भारत की पूरी रिर्पोट


प्रधानाचार्य को बंद स्कूल की जानकारी नहीं
पूरे स्कूल का जायजा लेने से पता चला कि स्कूल में कोई भी छात्र उपस्थित नहीं है और क्लास में ताला लगा हुआ है. केवल एक रसोईया वहां मौजूद है. इस संबंध में जब प्रधानाचार्य रीता कुमारी से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वे बीआरसी की मीटिंग में आई हुई हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षिका पढ़ा रही है और स्कूल खुला हुआ है बाकी हमें कुछ नहीं पता.


हम इसमें कुछ नहीं कर सकतेः प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
इस संबंध में जब हमने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछा, तो उन्होंने कैमरे के सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आपने जो देखा वही सही है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. मेरे संज्ञान में जब मामला आएगा. तो हम जवाब मांगेंगे और हम से यदि कोई जवाब मांगेगा तो हम देंगे.

1
प्राथमिक विद्यालय केमाचक


समय से पहले स्कूल बंद होना सरासर गलत
वहीं कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि समय से पहले यदि स्कूल बंद था, तो यह सरासर गलत है. स्कूल में शिक्षक को रहना चाहिए था. साथ ही यदि कोई शिक्षिका कह रही है कि बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण छात्र भाग गए थे. तो यह गलत बात है. छात्र तभी भागते हैं जब शिक्षक नहीं रहते या छात्र को शिक्षक सही से नहीं पढ़ाते. विधायक ने कहा कि इस संबंध में हम जांच करेंगे और कार्रवाई के लिए अधिकारी को पत्र भी लिखेंगे. वहीं उन्होंने अधिकारी द्वारा गैर जिम्मेदार बयान देने पर कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए था. उन्हें स्कूल बंद होने के बारे में बताना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं बताया.

भागलपुरः जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित माधवपुर बथानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय केमाचक में समय से पहले स्कूल बंद मिला. ईटीवी भारत की टीम जब स्कूल पहुंची तो उस समय स्कूल में 2:30 बज रहे थे. सिर्फ एक शिक्षिका वहां मौजूद थी. वह भी स्कूल बंद कर के जा रही थी. उन्होंने बताया कि स्कूल बंद नहीं हुआ है. जब वह नाश्ता करने के लिए गईं तो सारे छात्र बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण भाग गए.


50 बच्चे को पढ़ाने के लिए एक टीचर
स्कूल में मौजूद इकलौती शिक्षिका किरण कुमारी ने बताया कि इस स्कूल में 85 छात्र पढ़ते हैं और 3 शिक्षिकाएं पढ़ाती हैं. आज 50 छात्र लगभग उपस्थित थे और मैं अकेले पढ़ा रही थी बाकी दो शिक्षिका मुझे बिना बताए चली गईं. उन्होंने कहा कि रीता कुमारी यहां की प्रधानाचार्य हैं और वह भी बिना बताए आज बीआरसी की मीटिंग में चली गईं.

केमाचक से ईटीवी भारत की पूरी रिर्पोट


प्रधानाचार्य को बंद स्कूल की जानकारी नहीं
पूरे स्कूल का जायजा लेने से पता चला कि स्कूल में कोई भी छात्र उपस्थित नहीं है और क्लास में ताला लगा हुआ है. केवल एक रसोईया वहां मौजूद है. इस संबंध में जब प्रधानाचार्य रीता कुमारी से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वे बीआरसी की मीटिंग में आई हुई हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षिका पढ़ा रही है और स्कूल खुला हुआ है बाकी हमें कुछ नहीं पता.


हम इसमें कुछ नहीं कर सकतेः प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
इस संबंध में जब हमने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछा, तो उन्होंने कैमरे के सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आपने जो देखा वही सही है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. मेरे संज्ञान में जब मामला आएगा. तो हम जवाब मांगेंगे और हम से यदि कोई जवाब मांगेगा तो हम देंगे.

1
प्राथमिक विद्यालय केमाचक


समय से पहले स्कूल बंद होना सरासर गलत
वहीं कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि समय से पहले यदि स्कूल बंद था, तो यह सरासर गलत है. स्कूल में शिक्षक को रहना चाहिए था. साथ ही यदि कोई शिक्षिका कह रही है कि बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण छात्र भाग गए थे. तो यह गलत बात है. छात्र तभी भागते हैं जब शिक्षक नहीं रहते या छात्र को शिक्षक सही से नहीं पढ़ाते. विधायक ने कहा कि इस संबंध में हम जांच करेंगे और कार्रवाई के लिए अधिकारी को पत्र भी लिखेंगे. वहीं उन्होंने अधिकारी द्वारा गैर जिम्मेदार बयान देने पर कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए था. उन्हें स्कूल बंद होने के बारे में बताना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं बताया.

Intro:बिहार में स्कूल की अनियमितता समय-समय पर उजागर होते रही है फिर भी यह रुकने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड स्थित माधवपुर बथानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय की है ।.जहां समय से पहले स्कूल बंद मिला। हमारे संवाददाता जब स्कूल पहुंचे तो उस समय 2:30 बज रहे थे । एक शिक्षिका किरण कुमारी वहां मौजूद थी । वह भी स्कूल बंद कर जा रही थी उसे हमारे संवाददाता ने रोक बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि स्कूल बंद नहीं हुआ है जब वह नाश्ता करने के लिए गई तो सारे छात्र बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण भाग गए । साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्कूल में 85 छात्र पढ़ते हैं और 3 शिक्षिकाएं पढ़ाती है । आज 50 छात्र लगभग उपस्थित थे और मैं अकेले पढ़ा रही थी बांकी 2 शिक्षिका मुझे बिना बताए चली गई। उन्होंने कहा कि रीता कुमारी यहां की प्रधानाचार्य है वह भी बिना बताए आज बीआरसी की मीटिंग में चली गई ।

हमारे संवाददाता ने शिक्षिका किरण कुमारी को साथ लेकर पूरे स्कूल का जायजा लिया तो.पाया कि स्कूल में कोई भी छात्र उपस्थित नहीं थे क्लास में ताला लगा हुआ था केवल एक रसोईया वहां मौजूद थी ।


इस संबंध में जब प्रधानाचार्य रीता कुमारी से फोन पर बात किया तो उन्होंने कहा कि वे मीटिंग में बिआरसी आई हुई है और स्कूल में शिक्षिका पढा रही है और स्कूल खुला हुआ है बाकी हमें कुछ नहीं पता ।

जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात करना चाहता उन्होंने कैमरे के सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि आपने जो देखा वही सही है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते । मेरे संज्ञान में जब मामला आएगा तो हम जवाब मांगेंगे और हम से यदि कोई जवाब मांगेगा तो हम देंगे ।


Body:इस संबंध में जब स्थानीय विधायक सदानंद सिंह से बात किया तो उन्होंने कहा कि स्कूल समय से पहले यदि बंद है था तो यह सरासर गलत है ।.स्कूल में शिक्षक को रहना चाहिए था । साथ ही
उन्होंने कहा कि यदि कोई शिक्षिका कह रही है कि बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण छात्र भाग गए थे तो यह गलत बात है । छात्र तभी भागते हैं जब शिक्षक नहीं रहते हैं या छात्र को शिक्षक सही से नहीं पढ़ाते हैं तब छात्र भागते हैं । विधायक ने कहा कि आपने स्कूल बंद होने की बात कही है इस संबंध में हम जांच करेंगे और कार्रवाई के लिए अधिकारी को पत्र लिखेंगे ।

वहीं उन्होंने अधिकारी द्वारा गैर जिम्मेदार तरीके से बयान देने पर कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए था , उन्हें स्कूल बंद होने के बारे में बताना चाहिए था जो उन्होंने नहीं बताया यह गलत बात है ।

बिहार सरकार इस तरह के स्कूल से दावे कर रहे हैं कि बिहार में शिक्षा का अस्तर सुधरेंगे । कितने जिम्मेदार हैं स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक और स्कूल का देखरेख करने वाला अधिकारी ।
अब देखना है कि स्कूल के सिस्टम को शिक्षा विभाग कब दुरुस्त करते हैं ।


Conclusion:visual
byte - सदानंद सिंह ( विधायक कहलगांव )
Last Updated : Aug 7, 2019, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.