ETV Bharat / state

गंगा स्वच्छता को लेकर राफ्टिंग टीम पहुंची भागलपुर, लोगों को कर रही जागरूक

नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग का आयोजन किया गया है. इसमें 16 सदस्यीय टीम प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग के लिए निकले हैं. यह टीम भागलपुर पहुंची हुई है.

भागलपुर
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 4:40 PM IST

भागलपुर: केंद्र सरकार गंगा नदी को साफ करने के लिए कई योजना चला रही है. सरकार नमामि गंगे परियोजना को लेकर काफी सक्रिय है. जिले में इस योजना के तहत 16 सदस्यों की टीम पहुंची है. यह टीम गंगा नदी को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है.

नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग का आयोजन किया गया है. इसमें 16 सदस्यीय टीम प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग के लिए निकले हैं. 10 अक्टूबर को इस राफ्टिंग की शुरुआत की गई थी. इस टीम को 12 नवंबर तक गंगासागर पहुंचना है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.

भागलपुर
स्वागत में लगा पोस्टर

लोगों को कर रहे जागरूक
प्रयागराज से गंगासागर तक यह राफ्टिंग टीम प्रति इस 20 किलोमीटर पर गंगाजल की जांच कर रही है. साथ ही जल जंतु की संख्या और प्रजाति की भी आकलन कर रही है. लोगों को यह टीम गंगा गंगा की पवित्रता और निर्मलता को लेकर जागरूक कर रहे हैं. गंगा में प्रदूषण नहीं फैलाने का लोगों संदेश भी दे रहे हैं.

राफ्टिंग टीम के सदस्यों का बयान

'गंगा में मिला डॉल्फिंस'
इस राफ्टिंग टीम के सदस्यों ने बताया कि राफ्टिंग का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाने का है. इस यात्रा के दौरान भागलपुर पहुंचे हैं. यहां गंगा नदी में डॉल्फिंस देखने को मिला, यह गंगा की स्वच्छता का प्रतीक है. लोगों में गंगा को स्वच्छता को लेकर काफी जागरूकता आई है.

भागलपुर: केंद्र सरकार गंगा नदी को साफ करने के लिए कई योजना चला रही है. सरकार नमामि गंगे परियोजना को लेकर काफी सक्रिय है. जिले में इस योजना के तहत 16 सदस्यों की टीम पहुंची है. यह टीम गंगा नदी को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है.

नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग का आयोजन किया गया है. इसमें 16 सदस्यीय टीम प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग के लिए निकले हैं. 10 अक्टूबर को इस राफ्टिंग की शुरुआत की गई थी. इस टीम को 12 नवंबर तक गंगासागर पहुंचना है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.

भागलपुर
स्वागत में लगा पोस्टर

लोगों को कर रहे जागरूक
प्रयागराज से गंगासागर तक यह राफ्टिंग टीम प्रति इस 20 किलोमीटर पर गंगाजल की जांच कर रही है. साथ ही जल जंतु की संख्या और प्रजाति की भी आकलन कर रही है. लोगों को यह टीम गंगा गंगा की पवित्रता और निर्मलता को लेकर जागरूक कर रहे हैं. गंगा में प्रदूषण नहीं फैलाने का लोगों संदेश भी दे रहे हैं.

राफ्टिंग टीम के सदस्यों का बयान

'गंगा में मिला डॉल्फिंस'
इस राफ्टिंग टीम के सदस्यों ने बताया कि राफ्टिंग का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाने का है. इस यात्रा के दौरान भागलपुर पहुंचे हैं. यहां गंगा नदी में डॉल्फिंस देखने को मिला, यह गंगा की स्वच्छता का प्रतीक है. लोगों में गंगा को स्वच्छता को लेकर काफी जागरूकता आई है.

Intro:bh_bgp_02_swachta_yatra_par_nikli_team_pahunchi_bhagalpur_avb_7202641

स्वच्छता यात्रा पर निकली टीम पहुंची भागलपुर भागलपुर के लोगों ने किया भव्य स्वागत

पूरे देश में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज से गंगासागर तक के लिए कुल 16 सदस्यों की टीम ढाई हजार किलोमीटर राफ्टिंग के लिए निकल पड़ी है यह यात्रा 10 अक्टूबर को प्रारंभ हुई है जोकि प्रयागराज से निकली है और गंगासागर तक जाएगी यात्रा 12 नवंबर तक चलेगी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन जन की भागीदारी एवं लोगों में जागरूकता फैलाना है टीम के द्वारा प्रति 20 किलोमीटर पर गंगाजल की जांच कर रही है राफ्टिंग टीम गंगाजल की जांच के साथ-साथ जल जंतु की संख्या और प्रजाति की भी आकलन कर रही है अविरल निर्मल गंगा के पवित्रता को देखने के साथ-साथ लोगों के लिए एक संदेश भी लेकर निकली है गंगा में किसी भी तरह से प्रदूषण नहीं फैलने दें और गंगा की पवित्रता और निर्मलता को लेकर जागरूक रहें और साथ ही साथ लोगों को भी गंगा को पवित्र बनाने के लिए एवं स्वच्छ रखने के लिए दूसरों को जागरूक करें , इस टीम में जल शक्ति आयोग के केंद्रीय सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह, विंग कमांडर परमवीर सिंह एवं जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पुत्री सुभाषनी शेखावत स्क्वाड्रंन लीडर दीप्ति कोष्टी , एसडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार एवं स्पेक्टर नीतीश पांडे भी शामिल है पूरी टीम का नेतृत्व विंग कमांडर परमवीर सिंह कर रहे हैं विंग कमांडर परमवीर सिंह ने 2015 में तैरकर देवप्रयाग से गंगासागर तक की यात्रा की है जो कि बेहद सराहनीय के साथ-साथ एक बेहतरीन अनुभव है।


Body:केंद्रीय सचिव जल शक्ति आयोग उपेंद्र सिंह ने कहा छठ के पावन मौके पर भागलपुर पहुंचना एक बेहद सुखद संयोग

लोक आस्था के महान पावन पर्व पर नमामि गंगे की राफ्टिंग टीम भागलपुर के सीढ़ी घाट पर पहुंची जहां पर नमामि गंगे योजना की अलख को भागलपुर में जिंदा रखने वाले पंडित जटाशंकर मिश्र केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णू खेतान की की पत्ती अनुराधा खेतान जो कि राष्ट्रीय महिला जागरण समिति के अध्यक्ष है उन्होंने राजस्थानी चुनरी से केंद्रीय सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं अन्य सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया साथ ही साथ भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी का भी भी चुनरी भेंट कर अनुराधा खेतान में स्वागत किया नमामि गंगे की टीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य गंगा स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाने का है और बहुत खास वक्त है जब वह भागलपुर पहुंचे हैं और उन्हें काफी अच्छी अनुभूति हो रही है मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि काफी सौभाग्य की बात है की अंग प्रदेश की धरती पर इस पावन मौके पर उन्हें आने का सौभाग्य मिला है लोगों में गंगा को स्वच्छ रखने को लेकर काफी जागरूकता आ गई है इसलिए आज गंगा इतनी स्वच्छ दिखने लगी है केंद्रीय सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज जब वह बरियारपुर से आगे बढ़े तो उन्हें काफी डॉल्फिंस देखने को मिली जोकि गंगा की निर्मलता स्वच्छता का प्रतीक है।


Conclusion:देशभर के लोग गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए हो गए हैं जागरूक खुद नहीं फैलाते गंदगी दूसरों को भी गंदगी फैलाने से है रोकते गंगा में टॉर्च देखने से दिखती है मछलियां इतनी है गंगा स्वच्छ

विंग कमांडर परमवीर सिंह ने कहां लोगों में इतनी जागरूकता आ गई है कि अब गंगा कि स्वच्छता पूरी तरह से बरक़रार रहेगी लोगों में काफी जागरूकता आ गई है लोग प्लास्टिक जैसी चीजें गंगा में नहीं फेंक रहे हैं साथ ही साथ जो गंदे नाले का पानी गंगा में गंगा को प्रदूषित करता था अब वैसे नालों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है लोगों में गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने को लेकर काफी जागरूकता आई है राष्ट्रीय महिला जागरण समिति की अध्यक्ष अनुराधा खेतान ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने इतने लोक कल्याण से जुड़े हुए एवं प्रकृति को संरक्षित करने उद्देश्य के लिए निकले हुए टीम का स्वागत करने का मौका मिला है यह हमारी संस्कृति भी है और पूर्व से भी रेलवे रेल यात्री संघ लगातार अविरल गंगा निर्मल गंगा को लेकर लोगों में जन जागरूकता फैलाने के साथ साथ कई जगहों पर मुहिम चला रही है।

बाइट उपेंद्र प्रसाद सिंह केंद्रीय सचिव जल शक्ति आयोग एवं सदस्य नमामि गंगे राफ्टिंग टीम गले में चुनरी
बाइट विंग कमांडर परमवीर सिंह टीम लीडर नमामि गंगे राफ्टिंग टीम व्हाइट टी-शर्ट में
बाइट अनुराधा खेतान अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला जागरण समिति
Last Updated : Nov 3, 2019, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.