भागलपुर: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में बेखोफ अपराधियों ने फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया. गोली लगने से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
गोली मारकर 60 हजार की लूट
घटना इशाकचक लालूचक ईंट भट्ठा के पास की बताई जा रही है. घटना के बारे में घायल व्यवसायी मो. चांद ने बताया कि वह क्रिकेट मैच देखने के लिए लालूचक गया था. वापस आने के दौरान ईंट भट्ठा के पास मोहम्मद तंवर और मोनू ने हथियार दिखाकर उसका रास्ता रोक लिया और उसके पास रखे रुपयों को छीनने लगा. साथ ही विरोध करने पर आरोपियों ने चांद के पेट में गोली मार दी और 60 हजार लूट कर दोनों घटना स्थल से भाग गए.
जांच में जुटी पुलिस
घायल फल व्यवसायी को स्थानीय और परिवार वालों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की. साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. मामले में पुलिस ने जांच की बात कहकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
![भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-09-phalvyvsaikesathlootpat2020-visual-byte-pkg-bh10034_04032020110725_0403f_1583300245_466.jpg)