भागलपुर: बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान जारी है. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड में झमाझम बारिश के बीच लोग मतदान करते हुए देखे जा रहे हैं. केंद्रों पर महिलाएं और पुरुष मतदान देने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी कतार
शाहकुंड प्रखंड के 19 पंचायतों में विभिन्न पदों पर 1,199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. जहां कुल 1,39,545 मतदाता मतदान करेंगे. जिसके लिए कुल 246 बूथ बनाए गए है. केंद्रों पर मतदाता विकास करने वाले लोगों को ही चुनने की बात करते हुए देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: खराब मौसम के बीच सीतामढ़ी में चौथे चरण का मतदान जारी
झमाझम बारिश के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. बुजुर्ग, युवा और महिलाएं अपना मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. सरकार की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया गया है. लेकिन ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर पर अब तक वैक्सीन नहीं दिया जा सका है.
बता दें कि सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 7,729 मतदान भवनों में 11,318 मतदान केंद्र पर मतदाता वोट कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोगस वोटिंग रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है. साथ ही हर एक बिंदु पर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की है. सुबह से ही कंट्रोल रूम के जरिए पैनी नजर है.
चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 24,586 पदों के लिए 75,808 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 35,525 पुरुष प्रत्याशी तो वहीं 40,283 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए 5,835, ग्राम पंचायत पद के लिए 41,120, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,979, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4,190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1,131 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं.