ETV Bharat / state

भागलपुर: चार कुत्तों ने मालिक के लिए दे दी जान, CCTV में कैद हुई घटना

रैक्स, ब्लैकी, क्यूटी, बिंगों समेत छह पालतू कुत्ते उलझे थे. घर में घुसने से पहले ही कुत्तों ने कोबरा सांप को मार गिराया, सांप से लड़ते हुए चार कुत्ते मौके पर ही मारे गए, दो जिंदा हैं.

मृत पड़े वफादार कुत्ते, इनसेट में सांप से कुत्तों की लड़ाई
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 3:40 PM IST

भागलपुर : जिले के विश्वविद्यालय इलाके के साहेबगंज में कुत्ते की वफादारी की एक घटना सामने आई है. घटना सोमवार रात की है. जब रैक्स नाम के कुत्ते और उसके तीन बच्चों ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो ने जान पर खेलकर अपने मालिक और उनके परिवार की सांप से रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी. ये पालतू कुत्ते मायागंज अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पूनम मोसेस के थे.

मोसेस परिवार को पसंद हैं कुत्ते

इन्हें उनके भाई बॉबी मोसेस परिवार की तरह पालते थे. चारों की एक साथ मौत के बाद पूरा घर सदमे में है. घर वाले इस बात से भयभीत थे कि यदि सांप घर में घुस जाता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी लेकिन कुत्तों ने उन लोगों की जान बचा ली. बॉबी ने बताया कि आधी रात बाद घर के बाहर रैक्स, ब्लैकी, क्यूटी, बिंगों और दो अन्य पालतू कुत्ते बहुत भौंक रहे थे.

1
कुत्तों का शौकीन परिवार

सांप से जूझ रहे थे कुत्ते

जब वे बाहर निकले तो चारों एक कोबरा सांप के साथ जूझ रहे थे. उन लोगों ने सांप को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. कुछ ही देर में ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो सांप के पास ही गिर गए, जबकि रैक्स सांप से जूझता रहा. कुछ देर में उसने सांप को मार डाला. इसके बाद वह खुद भी घर के बाहर ही लड़खड़ा कर गिर पड़ा. उस घटना में दो कुत्ते बच गए.

कोबरा से लड़ाई करते वफादार कुत्ते

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बॉबी ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि आधी रात बाद एक कोबरा उनके घर में प्रवेश करना चाह रहा था. लेकिन घर के बाहर कैंपस के अंदर रात में वे लोग कुत्ते को खुला छोड़ देते थे. उनकी नजर कोबरा पर पड़ गई. इसके बाद ही वे लोग एक के बाद एक करके सांप से उलझ गए. फिर सांप को जब तक मार नहीं दिया तब तक लड़ते रहे.

ढाई साल पहले आये थे यह वफादार

बॉबी ने बताया कि पग नस्ल के रैक्स नाम के कुत्ते को वे करीब ढाई साल पहले लेकर आए थे. ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो उसी के बच्चे हैं. वे चारों कैंपस में ही पले बढ़े थे. उन चारों को कैंपस में ही दफना दिया गया है.

मोसेस परिवार

आसपास से जुट गए काफी लोग

दिन में घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग बॉबी के घर पर कुत्ते को देखने के लिए जुटे थे. मृत कुत्तों को देख घर वाले समेत अन्य लोगों की आंखे नम हो गईं. सभी उनकी वफादारी की है चर्चा कर रहे थे. बॉबी ने कहा कि इस घटना से वे काफी आहत हैं. घर में सुबह से ही उन चारों की गतिविधियां शुरू हो जाती थी. उनकी मौत के बाद पूरा कैंपस सूना पड़ा हुआ है.

भागलपुर : जिले के विश्वविद्यालय इलाके के साहेबगंज में कुत्ते की वफादारी की एक घटना सामने आई है. घटना सोमवार रात की है. जब रैक्स नाम के कुत्ते और उसके तीन बच्चों ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो ने जान पर खेलकर अपने मालिक और उनके परिवार की सांप से रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी. ये पालतू कुत्ते मायागंज अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पूनम मोसेस के थे.

मोसेस परिवार को पसंद हैं कुत्ते

इन्हें उनके भाई बॉबी मोसेस परिवार की तरह पालते थे. चारों की एक साथ मौत के बाद पूरा घर सदमे में है. घर वाले इस बात से भयभीत थे कि यदि सांप घर में घुस जाता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी लेकिन कुत्तों ने उन लोगों की जान बचा ली. बॉबी ने बताया कि आधी रात बाद घर के बाहर रैक्स, ब्लैकी, क्यूटी, बिंगों और दो अन्य पालतू कुत्ते बहुत भौंक रहे थे.

1
कुत्तों का शौकीन परिवार

सांप से जूझ रहे थे कुत्ते

जब वे बाहर निकले तो चारों एक कोबरा सांप के साथ जूझ रहे थे. उन लोगों ने सांप को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. कुछ ही देर में ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो सांप के पास ही गिर गए, जबकि रैक्स सांप से जूझता रहा. कुछ देर में उसने सांप को मार डाला. इसके बाद वह खुद भी घर के बाहर ही लड़खड़ा कर गिर पड़ा. उस घटना में दो कुत्ते बच गए.

कोबरा से लड़ाई करते वफादार कुत्ते

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बॉबी ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि आधी रात बाद एक कोबरा उनके घर में प्रवेश करना चाह रहा था. लेकिन घर के बाहर कैंपस के अंदर रात में वे लोग कुत्ते को खुला छोड़ देते थे. उनकी नजर कोबरा पर पड़ गई. इसके बाद ही वे लोग एक के बाद एक करके सांप से उलझ गए. फिर सांप को जब तक मार नहीं दिया तब तक लड़ते रहे.

ढाई साल पहले आये थे यह वफादार

बॉबी ने बताया कि पग नस्ल के रैक्स नाम के कुत्ते को वे करीब ढाई साल पहले लेकर आए थे. ब्लैकी, क्यूटी और बिंगो उसी के बच्चे हैं. वे चारों कैंपस में ही पले बढ़े थे. उन चारों को कैंपस में ही दफना दिया गया है.

मोसेस परिवार

आसपास से जुट गए काफी लोग

दिन में घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग बॉबी के घर पर कुत्ते को देखने के लिए जुटे थे. मृत कुत्तों को देख घर वाले समेत अन्य लोगों की आंखे नम हो गईं. सभी उनकी वफादारी की है चर्चा कर रहे थे. बॉबी ने कहा कि इस घटना से वे काफी आहत हैं. घर में सुबह से ही उन चारों की गतिविधियां शुरू हो जाती थी. उनकी मौत के बाद पूरा कैंपस सूना पड़ा हुआ है.

Intro:MOSES PARIWAAR KO BACHANE KE LIYE JAHREELE COBRA SE LADTE LADTE 4 KUTTON NE DI JAAN बड़ा ही दिलचस्प और वफादारी भरा मामला भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत साहिबगंज मोहल्ले का है साहिबगंज मोहल्ले में मोसेस परिवार सदियों से रहता आया है साहिबगंज गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में बसा एक मोहल्ला है जो भागलपुर विश्वविद्यालय से ठीक सटे हुए हैं मोसेस परिवार में डॉ पूनम मोसेस के साथ उसके भाई बॉबी मोसेस उनकी पत्नी और बेटी के और केयरटेकर चिंकी के साथ साथ पग डॉग का 7 सदस्य का परिवार भी रहता था अचानक बीती रात को मेन गेट से एक जहरीला कोबरा कैंपस में घुस गया फिर क्या था मोसेस परिवार में रहने वाले चार पग कुत्ते जहरीले कोबरा से भिड़ गया कोबरा और पग डॉग की लड़ाई के दौरान कई बार जहरीले कोबरा में घर के अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन चारों पग डॉग ने कोबरा को ना तो घर में घुसने दिया और ना ही जिंदा छोड़ा ।


Body: लंबी लड़ाई छिड़ गई पग कुत्तों ने कोबरा पर हमला तो कर दिया और लगातार करते भी रहे लेकिन कोबरा नहीं एक एक कर चारों पग डॉग को डस लिया कोबरा से लड़ते हुए चारों पर जब काफी तेज भौंक रहे थे तो अचानक पूरे परिवार के नियम खुल गई जिसके बाद परिवार के लोगों ने सीसीटीवी जाकर देखा उस शुरू में साफ नहीं दिख रहा था लेकिन जब गौर से देखा तो पता चला कि उनके परिवार के चार पग कुत्ते जहरीले कोबरा से काफी देर से लड़ाई लड़ रहे हैं जितनी बार भी जहरीले कोबरा में घर घुसने की कोशिश की उतनी बार पग डॉग उनको पकड़ कर कैंपस में लॉकर उस पर हमला करते थे किसी भी तरह से कोबरा को भक्तों ने घर के अंदर नहीं जाने दिया, फिर मोसेस परिवार के बॉबी मोसेस बाहर आए को देखा कि उनके चार पग में से 3 की मौत हो चुकी थी और एक जहरीले कोबरा से लड़ रहा था हालांकि कई जगह पर से कोबरा का पूरा शरीर भी कट चुका था


Conclusion:चारों पग कुत्तों ने लगातार हमला कर कोबरा को भी कई जगह से अपने दांतों से काट दिया था जिससे जहरीला कोबरा भी मर चुका था कुछ वक्त के बाद एक और पर जो लड़ रहा था वह भी कोबरा के काटने से तेज जहर फैलने के कारण मर गया अब मोसेस परिवार के साथ रहने वाले परिवार के साथ सदस्यों में से केवल 3 सदस्य ही बचे हैं जिसमें मां ब्राउनी के साथ छोटी और छोटू बचे हुए हैं। ब्रूनो क्यूटी बिंगो और रेक्स ने जहरीले कोहरे से लड़ते लड़ते अपनी जान दे दी और कुत्ते वफादार होते हैं इस कहावत को कायम रखा मोसेस परिवार ने ब्रूनो क्यूटी बिंगो और रेक्स के मृत शरीर को अपने ही कंपाउंड में दफना दिया है ताकि वह और उसकी यादें हमेशा मोसेस परिवार के साथ रहे । बाइट डॉ पूनम मोसेस बाइट बॉर्बी मोसेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.