भागलपुर(नवगछिया): जिले में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, बम, गोली, लैपटॉप और बम बारूद बनाने वाले सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सीनियर एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अपने कार्यालय में दी.
एसएसपी ने बताया कि बुधवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरहपुरा स्थित एक खटाल में कुछ अपराधी शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर प्रभारी सिटी डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेजा गया. पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने पथराव शुरु कर दिया. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया. फिर घेराबंदी कर अपराधी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सन्नी खटाल, ओम यादव, सौरव सुमन और पलटू यादव को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास
आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों के ऊपर शहर के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी पिस्तौल, ऑटोमेटिक पिस्तौल, कारतूस, जिंदा बम और बम बनाने के समान के साथ साथ लैपटॉप, मोबाइल, मोटरसाइकिल और शराब मिला है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सन्नी खटाल बरहपूरा का रहने वाला है. उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध जीरोमाइल इशाक चक समेत कई थानों में केस दर्ज है. बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल खंजरपुर के निवासी पलटू यादव के खिलाफ बरारी समेत अन्य थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं ओम कुमार उर्फ लल्ला सिंह के विरुद्ध भी दर्जनों के दर्द है. सभी अपराधियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.