ETV Bharat / state

भागलपुर में शोरूम में लगी भीषण आग, नवगछिया में कई मवेशी की जलकर मौत

भागलपुर के मारुति सुजुकी शोरूम (Fire in Maruti Suzuki Showroom in Bhagalpur) रूपरा ऑटोमोबाइल्स की छत पर अचानक आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये के गाड़ी के पार्ट्स जलकर राख हो गए.

मारुति सुजुकी शोरूम में आग
मारुति सुजुकी शोरूम में आग
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:12 AM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में जीरोमाइल स्थित मारुति सुजुकी शोरूम रुपया ऑटोमोबाइल्स की छत पर अचानक आग (Fire broke out in Rupra Automobiles in Bhagalpur) लग गई. जिससे छत पर रखे गाड़ी के कई प्लास्टिक के पार्ट्स जलकर राख हो गए. ये आग पटाखे से लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना में लाखों के नुकसान होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: आग लगने की सूचना पर 10 मिनट में पहुंच रही दमकल की गाड़ी, लोगों से अलर्ट रहने की अपील

पटाखे की चिंगारी से आग लगने आशंका : शोरूम के बगल में रहने वाले पड़ोसी प्रीतम ने बताया कि कुछ लड़कों ने बताया कि आपके पीछे बिल्डिंग में आग लगी है. फिर किसी तरह पाईप से पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आग की लपटें उपर तक उठ रहीं थीं. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. छत पर गिरी पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लगने होने की आशंका है. वहीं शोरूम के ऑनर राकेश ने बताया कि आग की सूचना के बाद फायर बिग्रेड को फोन किया गया, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया.

"अभी कितना नुकसान हुआ है इसका पता तो नहीं चल पाया है, अनुमान है कि लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. अब देखते हैं कितने का नुकसान हुआ है"- राकेश, शोरूम ऑनर

नवगछिया में 25 मवेशी की जलकर मौतः वहीं दूसरी तरफ नवगछिया के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा में देर रात गाईड बांध के पास किसान किरो मंडल और शंकर मंडल के बासा में आग लग गई. जिससे करीब 25 बकरियों की जलकर मौत हो जाने की खबर है. ग्रामीणों ने बताया कि किरो मंडल व शंकर मंडल के सभी परिवार खाना खाने के लिए घर आ गए थे. इसी बीच जल रहे दीपक की चिंगारी से बासा में आग लग गई.

आग पर पाया गया काबूः ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अन्य पांच बासा भी जलकर राख हो गए. घटनास्थल गाइड बांध खरीक के नदी थाना के दायरे में आता है. जहां कदवा के किसान रह रहे थे. अंधेरा होने के कारण जली हुई बकरियों की पूरी गिनती नहीं हो पा रही है, हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि बकरियों की संख्या 25 से अधिक है. खबर लिखने तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा था.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में जीरोमाइल स्थित मारुति सुजुकी शोरूम रुपया ऑटोमोबाइल्स की छत पर अचानक आग (Fire broke out in Rupra Automobiles in Bhagalpur) लग गई. जिससे छत पर रखे गाड़ी के कई प्लास्टिक के पार्ट्स जलकर राख हो गए. ये आग पटाखे से लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना में लाखों के नुकसान होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: आग लगने की सूचना पर 10 मिनट में पहुंच रही दमकल की गाड़ी, लोगों से अलर्ट रहने की अपील

पटाखे की चिंगारी से आग लगने आशंका : शोरूम के बगल में रहने वाले पड़ोसी प्रीतम ने बताया कि कुछ लड़कों ने बताया कि आपके पीछे बिल्डिंग में आग लगी है. फिर किसी तरह पाईप से पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आग की लपटें उपर तक उठ रहीं थीं. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. छत पर गिरी पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लगने होने की आशंका है. वहीं शोरूम के ऑनर राकेश ने बताया कि आग की सूचना के बाद फायर बिग्रेड को फोन किया गया, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया.

"अभी कितना नुकसान हुआ है इसका पता तो नहीं चल पाया है, अनुमान है कि लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. अब देखते हैं कितने का नुकसान हुआ है"- राकेश, शोरूम ऑनर

नवगछिया में 25 मवेशी की जलकर मौतः वहीं दूसरी तरफ नवगछिया के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा में देर रात गाईड बांध के पास किसान किरो मंडल और शंकर मंडल के बासा में आग लग गई. जिससे करीब 25 बकरियों की जलकर मौत हो जाने की खबर है. ग्रामीणों ने बताया कि किरो मंडल व शंकर मंडल के सभी परिवार खाना खाने के लिए घर आ गए थे. इसी बीच जल रहे दीपक की चिंगारी से बासा में आग लग गई.

आग पर पाया गया काबूः ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अन्य पांच बासा भी जलकर राख हो गए. घटनास्थल गाइड बांध खरीक के नदी थाना के दायरे में आता है. जहां कदवा के किसान रह रहे थे. अंधेरा होने के कारण जली हुई बकरियों की पूरी गिनती नहीं हो पा रही है, हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि बकरियों की संख्या 25 से अधिक है. खबर लिखने तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.