भागलपुर: जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को एक बार फिर 55 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ भागलपुर जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 335 पर पहुंच गया है. वहीं, दो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़े की अगर बात करें, तो भागलपुर जिले में अभी तक कुल 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं
भागलपुर में पिछले 24 घंटे में 55 नये मामले एक साथ आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे सख्ती के साथ लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को आदेश दिए हैं. पूरे बिहार में लगाए गए लॉकडाउन के 14वां दिन भी संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पाया है.
लॉकडाउन के भी लोग सड़कों पर कर रहे आवाजाही
इसलिए लॉकडाउन को पूरे जिले में सख़्ती से लागू कराना काफी आवश्यक है. लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर आवाजाही करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगाया गया है. फिर भी सब्जी बाजार और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ इकट्ठा हो रही है.