ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के खिलाफ महिला सिपाही मुस्तैद, घर के साथ ड्यूटी में भी निभा रही अपना कर्तव्य

प्रिया कुमारी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के दौरान नया अनुभव भी हुआ है. ड्यूटी के साथ ही उन जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने का काम भी किया है. जो लॉक डॉन के कारण भूखे हैं या कहीं फंस गए हैं.

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:13 PM IST

महिला सिपाही मुस्तैद
महिला सिपाही मुस्तैद

भागलपुर: कोरोना वायरस को हराने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी लगे हुए हैं. इस दौरान अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना पुलिस कर्मी दिन में 12 से 16 घंटा ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं, महिला पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है. कोरोना वायरस के जंग में पुरुष सिपाही के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिला पुलिसकर्मी भी चल रही है. महिला पुलिसकर्मी परिवार की जिम्मेदारी के साथ साथ अपनी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य भी पूरी निष्ठा से पूरा कर रही हैं.

ड्यूटी के साथ-साथ परिवार में भी तालमेल
कोतवाली थाने में कार्यरत एएसआई कुमारी गीता ने बताया कि ड्यूटी के साथ-साथ परिवार में भी तालमेल है. जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि दिनभर में जब समय मिल जाता है. तो घर में अपने परिवार से बात कर लेते हैं. घर में बच्चे हैं लेकिन ड्यूटी के दौरान घर पर बच्चे को परिवार वाले संभालते हैं. शाम को ड्यूटी से वापस आने के बाद बिना किसी से संपर्क करें पहले खुद को सैनिटाइज कर परिवार के सदस्यों से मिलती हैं.

ड्यूटी के दौरान नया अनुभव मिला
प्रिया कुमारी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के दौरान नया अनुभव भी हुआ है. ड्यूटी के साथ ही उन जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने का काम भी किया है. जो लॉक डॉन के कारण भूखे हैं या कहीं फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर ड्यूटी के दौरान ऐसा कम ही मौका मिलता है. अभी लक्ष्य सिर्फ एक ही है कोरोना वायरस न फैले उसके हिसाब से हम सब को मिलकर लड़ना हैं. शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, खुशबू कुमारी, जूली कुमारी, ज्योति कुमारी सहित दर्जनों महिला सिपाही कोरोना वायरस के इस जंग में मोर्चा संभाली हुई हैं.

भागलपुर: कोरोना वायरस को हराने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी लगे हुए हैं. इस दौरान अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना पुलिस कर्मी दिन में 12 से 16 घंटा ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं, महिला पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है. कोरोना वायरस के जंग में पुरुष सिपाही के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिला पुलिसकर्मी भी चल रही है. महिला पुलिसकर्मी परिवार की जिम्मेदारी के साथ साथ अपनी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य भी पूरी निष्ठा से पूरा कर रही हैं.

ड्यूटी के साथ-साथ परिवार में भी तालमेल
कोतवाली थाने में कार्यरत एएसआई कुमारी गीता ने बताया कि ड्यूटी के साथ-साथ परिवार में भी तालमेल है. जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि दिनभर में जब समय मिल जाता है. तो घर में अपने परिवार से बात कर लेते हैं. घर में बच्चे हैं लेकिन ड्यूटी के दौरान घर पर बच्चे को परिवार वाले संभालते हैं. शाम को ड्यूटी से वापस आने के बाद बिना किसी से संपर्क करें पहले खुद को सैनिटाइज कर परिवार के सदस्यों से मिलती हैं.

ड्यूटी के दौरान नया अनुभव मिला
प्रिया कुमारी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के दौरान नया अनुभव भी हुआ है. ड्यूटी के साथ ही उन जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने का काम भी किया है. जो लॉक डॉन के कारण भूखे हैं या कहीं फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर ड्यूटी के दौरान ऐसा कम ही मौका मिलता है. अभी लक्ष्य सिर्फ एक ही है कोरोना वायरस न फैले उसके हिसाब से हम सब को मिलकर लड़ना हैं. शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, खुशबू कुमारी, जूली कुमारी, ज्योति कुमारी सहित दर्जनों महिला सिपाही कोरोना वायरस के इस जंग में मोर्चा संभाली हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.