भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्राचीन भारत के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के पीजी फाइनल ईयर के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक कपड़ों को पहना और कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें बच्चों ने अपने अनुभवों को अन्य स्टूडेंट्स से साझा किया.
छात्र-छात्राओं को दी गई फेयरवेल पार्टी
भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर के रविंद्र भवन में बुधवार को प्राचीन भारत के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के पीजी के फाइनल ईयर के छात्रों को कॉलेज की ओर से फेयरवेल पार्टी दी गई. इस फेयरवेल पार्टी में पीजी के 73 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत गाकर मनोरंजन भी किया. वहीं पूरे सेमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया.
बेहतरीन छात्रों को किया गया सम्मानित
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बिहारी लाल चौधरी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में 73 छात्र-छात्राओं को विदाई दी जा रही है और इस दौरान पूरे समेस्टर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.