भागलपुर (नवगछिया): नगर थाना क्षेत्र के नगर ग्राम के शमशेर प्रसाद सिंह के पुत्र गौरव कुमार के लापता होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पिता शमशेर सिंह ने नवगछिया थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पीड़ित ने की शिकायत
पुलिस के मुताबिक, गौरव का गायब होना अपहरण का मामला नहीं है. शमशेर सिंह ने आवेदन में लिखा है कि 29 दिसंबर को रंगराज सहायक थाना क्षेत्र के मदरौनी गांव के शंभू सिंह के पुत्र मोनू सिंह ने मोबाइल फोन से गौरव के मोबाइल पर कॉल किया और उससे अपने गांव मदरौनी बुलाया. दोस्त मोनू ने कहा कि छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसे उसके ससुराल जाना है. उसने गौरव को भी उसके ससुराल अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हासा गांव ले गया.
पुत्र गायब होने से दोस्तों पर आरोप
शमशेर सिंह का कहना है कि 29 दिसंबर की शाम से ही उसके बेटे के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. दूसरी तरफ से गौरव के व्हाटसएप से गौरव की आवाज में वॉइस मैसेज आ रहा है. जिसमें गौरव बोल रहा है कि हम ठीक हैं. 3 तारीख तक आ जाएंगे.
वहीं, शमशेर सिंह का कहना है कि वॉइस मैसेंजर संदेहास्पद है. उन्होंने मदरौनी के चार लोग मोनू कुमार सिंह, मनोरथ कुमार सिंह, सुशांत कुमार सिंह और शंभू सिंह पर गौरव का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि मामला अपहरण का नहीं है. युवक खुद ही आरोपियों के साथ गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.