ETV Bharat / state

'JDU सांसद अजय मंडल सभी इंजीनियरों को करते हैं परेशान, मांगते हैं पैसे.. देते हैं गाली' - Gopalpur MLA Gopal Mandal

भागलपुर के सांसद अजय मंडल के ऊपर एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer serious allegation on MP) ने बड़ा आरोप लगाया है. सांसद के ऊपर वसूली करने और धमकाने के साथ ही गाली गलौज का आरोप लगाते हुए अभियंता ने त्यागपत्र देने की बात कही है. वहीं सांसद अजय मंडल ने कार्यपालक अभियंता के आरोप को निराधार बताया. पढ़ें पूरी खबर..

MP Ajay Mandal
MP Ajay Mandal
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 4:33 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी के सांसद अजय मंडल (MP Ajay Mandal) पर गंभीर आरोप लगा है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के सामने जेडीयू सांसद अजय मंडल पर एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer Ramashish Kumar) ने गंभीर आरोप लगाकते हुए कहा कि सांसद कमीशन की मांग करते हैं और नहीं देने पर गाली-गलौज करते हैं. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (Gopalpur MLA Gopal Mandal) के सामने कार्यपालक अभियंता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही.

पढ़ें- CM नीतीश के विधायक का बड़ा आरोप- 'जेडीयू सांसद बेचते हैं दारू और अफीम'

सांसद पर इंजिनियर ने लगाए गंभीर: जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनिया कदवा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने विधायक गोपाल मंडल पहुंचे थे. पंचायत के मुखिया पंकज जायसवाल, जिप सदस्य नंदनी सरकार, मणिकांश राय, वजीर अली आदि प्रतिनिधि मौजूद थे. विधायक व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष कार्यपालक अभियंता रामाशीष कुमार ने सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूली करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही.

'ऐसी परिस्थित में काम नहीं हो सकता': कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उनकी सांसद से फोन पर तीन मिनट चालीस सेकेंड की बात हुई. उन्होंने एक रोड के बारे में पूछते हुए कहा कि कहां-कहां कौन टेंडर निकाले हैं. एक रोड के बारे में उन्होंने कहा कि जाने वक्त सड़क पर पानी था तो चले गये लेकिन लौटने वक्त गाड़ी चल नहीं पा रही है. जब सांसद से रोड का नाम मांगा तो भद्दी-भद्दी गालियां दी. रामशीष ने कहा कि ऐसी परिस्थित में काम नहीं हो सकता है. वह आज ही अपना त्यागपत्र सचिव के नाम से पोस्ट करेंगे.

"स्थिति अब बर्दाश्त से बाहर है. हमारा भी सम्मान है. सम्मान खोकर नौकरी नहीं कर सकता. हम भी राजनीति कर सकते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि सबको बुलावें और उससे कमीशन की मांग करें. सांसद पूरे भागलपुर के लोगों व इंजीनियर को परेशान कर रहे हैं, जो उचित नहीं है. सांसद व उनके लोगों का मोबाइल जांच हो तो पता चल जाएगा कि किस-किससे पैसे की मांग हो रही है. हम लोकसभा अध्यक्ष से भी जांच की मांग करते हुए हैं. ऐसी स्थिति में भागलपुर का विकास संभव नहीं है."- रामाशीष कुमार,कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता के ऊपर सांसद का आरोप: वहीं सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि वह गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध का निरीक्षण करने गये थे. इसी दौरान बुद्धूचक सैदपुर के बीच बन रहे आरडब्ल्यूडी ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क की गुणवत्ता की जांच करने की बात कार्यपालक अभियंता से कहा. उनके द्वारा फोटो एवं वीडियो बनवा कर भेजने को कहा गया, जो कि एक सांसद के लिए अमर्यादित है. नवगछिया में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता है. मैंने इनके ऊपर विशेषाधिकार के तहत लोकसभा अध्यक्ष को लिखित नोटिस दिया है, जिसकी जांच चल रही है. अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिये मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ें- भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए अजय मंडल ने सिंधिया से की मुलाकात

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी के सांसद अजय मंडल (MP Ajay Mandal) पर गंभीर आरोप लगा है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के सामने जेडीयू सांसद अजय मंडल पर एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer Ramashish Kumar) ने गंभीर आरोप लगाकते हुए कहा कि सांसद कमीशन की मांग करते हैं और नहीं देने पर गाली-गलौज करते हैं. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल (Gopalpur MLA Gopal Mandal) के सामने कार्यपालक अभियंता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही.

पढ़ें- CM नीतीश के विधायक का बड़ा आरोप- 'जेडीयू सांसद बेचते हैं दारू और अफीम'

सांसद पर इंजिनियर ने लगाए गंभीर: जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनिया कदवा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने विधायक गोपाल मंडल पहुंचे थे. पंचायत के मुखिया पंकज जायसवाल, जिप सदस्य नंदनी सरकार, मणिकांश राय, वजीर अली आदि प्रतिनिधि मौजूद थे. विधायक व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष कार्यपालक अभियंता रामाशीष कुमार ने सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूली करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही.

'ऐसी परिस्थित में काम नहीं हो सकता': कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उनकी सांसद से फोन पर तीन मिनट चालीस सेकेंड की बात हुई. उन्होंने एक रोड के बारे में पूछते हुए कहा कि कहां-कहां कौन टेंडर निकाले हैं. एक रोड के बारे में उन्होंने कहा कि जाने वक्त सड़क पर पानी था तो चले गये लेकिन लौटने वक्त गाड़ी चल नहीं पा रही है. जब सांसद से रोड का नाम मांगा तो भद्दी-भद्दी गालियां दी. रामशीष ने कहा कि ऐसी परिस्थित में काम नहीं हो सकता है. वह आज ही अपना त्यागपत्र सचिव के नाम से पोस्ट करेंगे.

"स्थिति अब बर्दाश्त से बाहर है. हमारा भी सम्मान है. सम्मान खोकर नौकरी नहीं कर सकता. हम भी राजनीति कर सकते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि सबको बुलावें और उससे कमीशन की मांग करें. सांसद पूरे भागलपुर के लोगों व इंजीनियर को परेशान कर रहे हैं, जो उचित नहीं है. सांसद व उनके लोगों का मोबाइल जांच हो तो पता चल जाएगा कि किस-किससे पैसे की मांग हो रही है. हम लोकसभा अध्यक्ष से भी जांच की मांग करते हुए हैं. ऐसी स्थिति में भागलपुर का विकास संभव नहीं है."- रामाशीष कुमार,कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता के ऊपर सांसद का आरोप: वहीं सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि वह गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध का निरीक्षण करने गये थे. इसी दौरान बुद्धूचक सैदपुर के बीच बन रहे आरडब्ल्यूडी ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क की गुणवत्ता की जांच करने की बात कार्यपालक अभियंता से कहा. उनके द्वारा फोटो एवं वीडियो बनवा कर भेजने को कहा गया, जो कि एक सांसद के लिए अमर्यादित है. नवगछिया में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता है. मैंने इनके ऊपर विशेषाधिकार के तहत लोकसभा अध्यक्ष को लिखित नोटिस दिया है, जिसकी जांच चल रही है. अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिये मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ें- भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए अजय मंडल ने सिंधिया से की मुलाकात

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.