ETV Bharat / state

भागलपुर: लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, सबौर प्रखंड के कई गांवों में कटाव जारी - गांवों में कटाव जारी

कोसी नदी में बीरपुर बैराज से 32.24 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोसी में पानी बढ़ने के कारण जिले में गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. जिसके कारण नदी किनारे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Bhagalpur
Bhagalpur
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:02 PM IST

भागलपुर: नेपाल और सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण इस साल गंगा में बाढ़ की आहट बीते वर्ष की तुलना में 2 महीने पहले ही दिखने लगी है. जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

2019 में सितंबर के अंतिम सप्ताह में जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था. जबकि इसी साल जुलाई और अगस्त में गंगा बेसिन का 50% हिस्सा खाली था. लेकिन इस बार परिस्थिति इसके विपरीत है. गंगा का जलस्तर लगातार खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है.

पशुओं के लिए चारे की हो रही समस्या
पशुओं के लिए चारे की हो रही समस्या

कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
बता दें कि कोसी नदी में बीरपुर बैराज से 32.24 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोसी में पानी बढ़ने के कारण जिले में गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. जिसके कारण नदी किनारे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदी किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करने लगे है. गांगा ने इस साल का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. निचले इलाकों में बाढ़ से लोग घिरे हुए हैं. जलस्तर में वृद्धि से कई गांवों में पानी घुस गया है.

किया गया आश्रय स्थल का चयन
बाढ़ को लेकर बीते दिनों डीएम की ओर से समीक्षा बैठक हुई थी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए मिले निर्देश के अनुसार जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालकों के हित को ध्यान में रखकर 36 आश्रय स्थल के लिए 31 पशु चिकित्सक और 32 कर्मियों की नियुक्ति की है. पशुओं के लिए चारा और दवाई भी उपलब्ध करा दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंचलाधिकारी की ओर से आश्रय स्थल का चयन कर लिया गया है और इसकी लिस्ट जिला आपदा शाखा को सौंप दी गयी है.

बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक आश्रय स्थल का चयन किया गया है. ताकि कोविड-19 को ध्यान में रखकर लोगों को सोशल डिस्टेंस मेनटेन किया जा सके. आश्रय स्थल में जरूरी साजो सामान के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पशुओं के लिए चारे की समस्या
सबौर प्रखंड के बाबूपुर गांव निवासी कुसुम देवी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहले ही पानी गांव में पहुंच गया है. पानी बढ़ने से पशुओं के चारे की काफी समस्या हो रही है. वहीं अर्जुन मंडल ने कहा कि बाबूपुर गांव में कटाव लगातार जारी है. प्रशासन कोई उपाय नहीं कर रहा है. कई खेत कट कर बह गए हैं. यदि कोई उपाय नहीं किया गया तो हम लोगों का घर भी कट कर नदी में बह जाएगा.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन की तरफ से नहीं की गई कोई व्यवस्था
वहीं बाबूपुर गांव निवासी विशन मंडल, कोकाय मंडल और विशु मंडल ने बताया कि डीपीएस स्कूल का कुछ हिस्सा पहले ही कट कर पानी में चला गया है. अभी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गांव में कई लोगों का घर कट कर नदी में समा गया है. जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पशुओं के लिए चारा लाने के लिए हम लोगों को नदी के उस पार जाना पड़ता है. काफी समय लग रहा है. प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है.

राहत कार्य के लिए लगातार की जा रही मॉनिटरिंग
बाढ़ की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रख दिया गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कई आश्रय स्थल चिन्हित कर लिए गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

भागलपुर: नेपाल और सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण इस साल गंगा में बाढ़ की आहट बीते वर्ष की तुलना में 2 महीने पहले ही दिखने लगी है. जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

2019 में सितंबर के अंतिम सप्ताह में जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था. जबकि इसी साल जुलाई और अगस्त में गंगा बेसिन का 50% हिस्सा खाली था. लेकिन इस बार परिस्थिति इसके विपरीत है. गंगा का जलस्तर लगातार खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है.

पशुओं के लिए चारे की हो रही समस्या
पशुओं के लिए चारे की हो रही समस्या

कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
बता दें कि कोसी नदी में बीरपुर बैराज से 32.24 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोसी में पानी बढ़ने के कारण जिले में गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. जिसके कारण नदी किनारे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदी किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करने लगे है. गांगा ने इस साल का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. निचले इलाकों में बाढ़ से लोग घिरे हुए हैं. जलस्तर में वृद्धि से कई गांवों में पानी घुस गया है.

किया गया आश्रय स्थल का चयन
बाढ़ को लेकर बीते दिनों डीएम की ओर से समीक्षा बैठक हुई थी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए मिले निर्देश के अनुसार जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालकों के हित को ध्यान में रखकर 36 आश्रय स्थल के लिए 31 पशु चिकित्सक और 32 कर्मियों की नियुक्ति की है. पशुओं के लिए चारा और दवाई भी उपलब्ध करा दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंचलाधिकारी की ओर से आश्रय स्थल का चयन कर लिया गया है और इसकी लिस्ट जिला आपदा शाखा को सौंप दी गयी है.

बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक आश्रय स्थल का चयन किया गया है. ताकि कोविड-19 को ध्यान में रखकर लोगों को सोशल डिस्टेंस मेनटेन किया जा सके. आश्रय स्थल में जरूरी साजो सामान के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पशुओं के लिए चारे की समस्या
सबौर प्रखंड के बाबूपुर गांव निवासी कुसुम देवी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहले ही पानी गांव में पहुंच गया है. पानी बढ़ने से पशुओं के चारे की काफी समस्या हो रही है. वहीं अर्जुन मंडल ने कहा कि बाबूपुर गांव में कटाव लगातार जारी है. प्रशासन कोई उपाय नहीं कर रहा है. कई खेत कट कर बह गए हैं. यदि कोई उपाय नहीं किया गया तो हम लोगों का घर भी कट कर नदी में बह जाएगा.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन की तरफ से नहीं की गई कोई व्यवस्था
वहीं बाबूपुर गांव निवासी विशन मंडल, कोकाय मंडल और विशु मंडल ने बताया कि डीपीएस स्कूल का कुछ हिस्सा पहले ही कट कर पानी में चला गया है. अभी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गांव में कई लोगों का घर कट कर नदी में समा गया है. जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पशुओं के लिए चारा लाने के लिए हम लोगों को नदी के उस पार जाना पड़ता है. काफी समय लग रहा है. प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है.

राहत कार्य के लिए लगातार की जा रही मॉनिटरिंग
बाढ़ की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रख दिया गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कई आश्रय स्थल चिन्हित कर लिए गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.