ETV Bharat / state

भागलपुर: JLMNCH में इमरजेंसी सेवा शुरू, लगाए गए 40 अतिरिक्त बेड - bhagalpur latest news

अस्पताल अधीक्षक डीआरसी मंडल ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आउटडोर में बेड लगाया गया है. वार्ड में बेड लगाने के बाद सभी मरीजों को बेड मिल गया है. आउटडोर में नर्सों की नियुक्ति की गई है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:30 PM IST

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में 40 बेड का इमरजेंसी बेड लगाया गया है. इसके साथ ही अब अस्पताल में इमरजेंसी के बेडों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. बता दें कि कोविड-19 अस्पताल बनाने के बाद यहां सामान्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद राज्हाय सरकार के निर्देश के बाद से इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती किया जाने लगा. जिस वजह से अस्पताल में बेड की कमी हो गई थी. इस परेशानी को देखते हुए ओपीडी के इमरजेंसी में 40 बेड लगाया गया.

'स्त्री रोग विभाग से लिया गया है बेड'
मिल रही जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने बेड और गद्दा स्त्री रोग विभाग से लिया है. अस्पातल प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग एजेंसी को यहां पर साफ- सफाई, बिजली-पंखा समेत अन्य चीजों की व्यवस्थित करने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावे मरीजों को शुद्ध पानी मिले. इसके लिए भी व्यवस्था करवाई गई है. भर्ती होने वाले मरीज को इलाज के लिए लाने ले जाने के लिए ट्रॉली मैन. गार्ड समेत अन्य कर्मी भी लगातार सहयोग कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'इमरजेंसी वार्ड में थी बेड की कमी'
कोरोना वायरस नोडल अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोने के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया गया था. कोरोना अस्पताल बनाने के बाद से अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को बंद कर दिया गया था. जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने अस्पताल में इमरजेंसी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 80 बेड पहले से लगे हुए थे. बावजूद बेड की कमी थी. बेड की कमी के कारण मरीजों को फर्श पर सोना पड़ता था. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा था. जिसको देखते हुए. बेड की संख्या को बढ़ाई गई है.

'आउटडोर में लगाया गया है बेड'
अस्पताल अधीक्षक डीआरसी मंडल ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आउटडोर में बेड लगाया गया है. वार्ड में बेड लगाने के बाद सभी मरीजों को बेड मिल गया है. आउटडोर में नर्सों की नियुक्ति की गई है. इमरजेंसी के लिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. निबंधन कक्ष का उपयोग नर्स अपने लिए करेगी. वहीं ओपीडी वार्ड के लिए अलग से सीनियर सिस्टर मौजूद रहेगी. इस विभाग की जिम्मेदारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह को दिया गया है. यहां की व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे इसकी जिम्मेदारी सौरव सिंह और इरफान अहमद को दिया गया है.

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में 40 बेड का इमरजेंसी बेड लगाया गया है. इसके साथ ही अब अस्पताल में इमरजेंसी के बेडों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. बता दें कि कोविड-19 अस्पताल बनाने के बाद यहां सामान्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद राज्हाय सरकार के निर्देश के बाद से इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती किया जाने लगा. जिस वजह से अस्पताल में बेड की कमी हो गई थी. इस परेशानी को देखते हुए ओपीडी के इमरजेंसी में 40 बेड लगाया गया.

'स्त्री रोग विभाग से लिया गया है बेड'
मिल रही जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने बेड और गद्दा स्त्री रोग विभाग से लिया है. अस्पातल प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग एजेंसी को यहां पर साफ- सफाई, बिजली-पंखा समेत अन्य चीजों की व्यवस्थित करने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावे मरीजों को शुद्ध पानी मिले. इसके लिए भी व्यवस्था करवाई गई है. भर्ती होने वाले मरीज को इलाज के लिए लाने ले जाने के लिए ट्रॉली मैन. गार्ड समेत अन्य कर्मी भी लगातार सहयोग कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'इमरजेंसी वार्ड में थी बेड की कमी'
कोरोना वायरस नोडल अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोने के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया गया था. कोरोना अस्पताल बनाने के बाद से अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को बंद कर दिया गया था. जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने अस्पताल में इमरजेंसी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 80 बेड पहले से लगे हुए थे. बावजूद बेड की कमी थी. बेड की कमी के कारण मरीजों को फर्श पर सोना पड़ता था. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा था. जिसको देखते हुए. बेड की संख्या को बढ़ाई गई है.

'आउटडोर में लगाया गया है बेड'
अस्पताल अधीक्षक डीआरसी मंडल ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आउटडोर में बेड लगाया गया है. वार्ड में बेड लगाने के बाद सभी मरीजों को बेड मिल गया है. आउटडोर में नर्सों की नियुक्ति की गई है. इमरजेंसी के लिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. निबंधन कक्ष का उपयोग नर्स अपने लिए करेगी. वहीं ओपीडी वार्ड के लिए अलग से सीनियर सिस्टर मौजूद रहेगी. इस विभाग की जिम्मेदारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह को दिया गया है. यहां की व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे इसकी जिम्मेदारी सौरव सिंह और इरफान अहमद को दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.