ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने शुरू की मोबाइल वैन की सुविधा, घर-घर जाकर वसूला जाएगा बिल - ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान

लॉकडाउन के कारण सभी लोग घरों में कैद हैं. सरकार लगातार लोगों की सुविधा के लिए पहल कर रही है. इसी के तहत बिजली विभाग ने मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की है.

ghghghgh
ghghghgh
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:02 PM IST

भागलपुर: लॉकडाउन से उत्पन्न विकट परिस्थिति के चलते सभी बिजली बिल का काउंटर अगले आदेश तक बंद है. बिजली बिल भुगतान के लिए केवल ऑनलाइन सुविधा है. इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट में कठिनाई हो रही है. वैसे उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के मद्देनजर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के घर पर बिजली भुगतान की सुविधा देने का फैसला किया है.

घर जाकर बिल वसूली

इसके तहत बिजली विभाग के कर्मचारी मोबाइल वैन से घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान लेंगे. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने मोबाइल वैन से घर जाकर बिजली के बिल कलेक्शन की सुविधा करने का आदेश दिया है. इसको लेकर सभी विद्युत आपूर्ति प्रबंध मंडल के सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व ) आपूर्ति एवं राजस्व पदाधिकारी को नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

सप्ताहिक मोबाइल रूट चार्ट तैयार करने का आदेश

महाप्रबंधक राजस्व के निर्देश पर प्रत्येक विद्युत आपूर्ति मंडल स्तर पर एक एक मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है. रेवेन्यू ऑफिस असिस्टेंट इंजीनियर को सप्ताहिक मोबाइल रूट चार्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है. मोबाइल वैन द्वारा अधिकृत कर्मचारी को पूर्व निर्धारित कॉलोनी में पहुंचाएगा और वहां उपभोक्ताओं के घर जाकर बिल वसूली का काम होगा.

ऑनलाइन पैमेंट पर मिलेगी छूट

विद्युत अधीक्षण अभियंता श्रीराम सेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बिजली का बिल लिया जाएगा. इसके लिए मोबाइल वैन की व्यवस्था की जा रही है. मोबाइल वैन का सप्ताहिक रूट निर्धारित कर मोहल्ले और कॉलोनी में भेजा जाएगा. मोबाइल वैन मोहल्ले में पहुंचने पर बिजली कर्मी उपभोक्ताओं के दरवाजे पर जाकर उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान लेंगे. वहीं, ऑनलाइन बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता को 1% अतिरिक्त समेत 3:30 प्रतिशत छूट मिलेगी. यह 1% अतिरिक्त छूट 30 जून तक लागू रहेगी.

ग्रामीण क्षेत्र में आरआरएस एवं एजेंसी के मीटर रीडर द्वारा वॉलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान लेगा. महाप्रबंधक राजस्व के निर्देश पर तैयारी की जा रही है.

मोबाइल वैन में होगी ये सुविधा

  • हर एक मोबाइल वैन में एक अधिकृत बिजली कर्मचारी रहेगा.
    बिल कनेक्शन में सम्मिलित सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे.
    सभी कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र रखेंगे.
    सभी कर्मचारी पर्सनल हाइजेनिक सेनेटाइजेशन सुरक्षित करेंगे.
    रेवेन्यू ऑफिसर और सहायक विद्युत अभियंता रेवेन्यू द्वारा सप्ताहिक मोबाइल वैन संचालन का रूट चार्ट तैयार करेंगे.

भागलपुर: लॉकडाउन से उत्पन्न विकट परिस्थिति के चलते सभी बिजली बिल का काउंटर अगले आदेश तक बंद है. बिजली बिल भुगतान के लिए केवल ऑनलाइन सुविधा है. इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट में कठिनाई हो रही है. वैसे उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के मद्देनजर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के घर पर बिजली भुगतान की सुविधा देने का फैसला किया है.

घर जाकर बिल वसूली

इसके तहत बिजली विभाग के कर्मचारी मोबाइल वैन से घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान लेंगे. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने मोबाइल वैन से घर जाकर बिजली के बिल कलेक्शन की सुविधा करने का आदेश दिया है. इसको लेकर सभी विद्युत आपूर्ति प्रबंध मंडल के सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व ) आपूर्ति एवं राजस्व पदाधिकारी को नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

सप्ताहिक मोबाइल रूट चार्ट तैयार करने का आदेश

महाप्रबंधक राजस्व के निर्देश पर प्रत्येक विद्युत आपूर्ति मंडल स्तर पर एक एक मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है. रेवेन्यू ऑफिस असिस्टेंट इंजीनियर को सप्ताहिक मोबाइल रूट चार्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है. मोबाइल वैन द्वारा अधिकृत कर्मचारी को पूर्व निर्धारित कॉलोनी में पहुंचाएगा और वहां उपभोक्ताओं के घर जाकर बिल वसूली का काम होगा.

ऑनलाइन पैमेंट पर मिलेगी छूट

विद्युत अधीक्षण अभियंता श्रीराम सेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बिजली का बिल लिया जाएगा. इसके लिए मोबाइल वैन की व्यवस्था की जा रही है. मोबाइल वैन का सप्ताहिक रूट निर्धारित कर मोहल्ले और कॉलोनी में भेजा जाएगा. मोबाइल वैन मोहल्ले में पहुंचने पर बिजली कर्मी उपभोक्ताओं के दरवाजे पर जाकर उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान लेंगे. वहीं, ऑनलाइन बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता को 1% अतिरिक्त समेत 3:30 प्रतिशत छूट मिलेगी. यह 1% अतिरिक्त छूट 30 जून तक लागू रहेगी.

ग्रामीण क्षेत्र में आरआरएस एवं एजेंसी के मीटर रीडर द्वारा वॉलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान लेगा. महाप्रबंधक राजस्व के निर्देश पर तैयारी की जा रही है.

मोबाइल वैन में होगी ये सुविधा

  • हर एक मोबाइल वैन में एक अधिकृत बिजली कर्मचारी रहेगा.
    बिल कनेक्शन में सम्मिलित सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे.
    सभी कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र रखेंगे.
    सभी कर्मचारी पर्सनल हाइजेनिक सेनेटाइजेशन सुरक्षित करेंगे.
    रेवेन्यू ऑफिसर और सहायक विद्युत अभियंता रेवेन्यू द्वारा सप्ताहिक मोबाइल वैन संचालन का रूट चार्ट तैयार करेंगे.
Last Updated : May 25, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.