भागलपुर: बिहार के भागलपुर में घायल गरुड़ पक्षी ( Injureded Garuda in Bhagalpur) मिला है. घटना मधुसुदनपुर ओपी थाना नाथनगर के राजपुर की है. गरुड़ को इस अवस्था में देखने के बाद ग्रामीणों की कतार लग गई. सफेद और काले रंग के इसे बड़े से पक्षी को देखकर बच्चे काफी उत्साहित हो गए. उसके घायल होने की वजह से ग्रामीणों ने उसे रस्सी बांधकर अपने संरक्षण में रख लिया है.
पढ़ें-विदेशी पक्षियों की कलरव स्थली बना भागलपुर का जगतपुर झील, 250 से अधिक प्रजाति के पक्षियों का जमावड़ा
अचेत अवस्था में बरामद हुआ गरुड़: ग्रामीण विकास यादव ने बताया कि रविवार की देर शाम हमारे खेत में अचेत अवस्था में एक बड़ा सा पक्षी पड़ा हुआ था. जब पूरे ग्रामीण वहां देखने गए तो मौके पर मौजूद बड़े-बुजुर्गों ने बताया कि यह गरुड़ पक्षी है. हम लोग उसे उठाकर अपने घर के पास ले आए और रस्सी से बांधकर अपने पास रखा है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई इसको लेकर भाग ना सके. इस पक्षी के बारे में मधुसुदनपुर ओपी थाना को सूचना दे दी गई है लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है.
"रविवार की देर शाम हमारे खेत में अचेत अवस्था में एक बड़ा सा पक्षी पड़ा हुआ था. जब पूरे ग्रामीण वहां देखने गए तो मौके पर मौजूद बड़े-बुजुर्गों ने बताया कि यह गरुड़ पक्षी है. हम लोग उसे उठाकर अपने घर के पास ले आए और रस्सी से बांधकर अपने पास रखा है."-विकास यादव, ग्रामीण
ग्रामीणों ने काटकर खाने की कही बात: विकास यादव ने बताया कि कुछ ग्रामीण बोल रहे थे कि इसे काटकर इसका मांस खाएंगे. हम लोगों ने इस बात का विरोध किया और इस पक्षी को अपने घर ले आए. इसका पूरा शरीर देखा तो दोनों पंखों के बीच में कुछ खून सा दाग नजर आया. जिसे गौर से देखने पर यह प्रतीत होता है कि किसी ने एयर गन से इसे मारा है और यह घायल होकर गिर गया है. वन्यजीव संरक्षण पदाधिकारी को फोन कर दिया गया है. उन्होंने रेस्क्यू टीम के मोहम्मद मुमताज को गरूड़ लाने के लिए भेजा है.