ETV Bharat / state

भागलपुरः दुबई के दंपत्ति ने 6 साल के बच्चे को लिया गोद, बांटी मिठाइयां - bihar news

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मेरिलता किस्कु, बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास कुमार, समन्यवक अमल कुमार, दीपराज कुमार, दीपक सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

6 साल के बच्चे को लिया गोद
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:11 PM IST

भागलपुरः जिले के नाथनगर रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय में विगत दो वर्षों से पल रहे छह साल के रितेश कुमार को दुबई के दंपत्ति ने गोद लिया. इस दौरान इन दोनों दंपत्तियों ने बेटे को पाने की खुशी में अनाथालय परिवार के बीच रितेश का आज के तारीख 20 नवंबर को जन्मदिन मनाया और सभी बच्चों और अनाथालय प्रबंधन के बीच मिठाइयां बांटी.

दुबई के दंपत्ति ने 6 साल के बच्चे को लिया गोद
इस खुशहाली के मौके पर अनाथालय के विशिष्ट दत्तक कॉर्डिनेटर अनुश्री सिन्हा ने बताया कि सारा वेबसाइट (सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी) और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चे रितेश को उनके माता पिता के हवाले कर दिया गया है. सचिव सरजानंद मिश्रा ने बताया कि अब तक 22 बच्चे और बच्चियों को विदेश भेजा जा चुके हैं. सभी सकुशल और बड़े प्यार से वहां रह रहे हैं.

दुबई के दंपत्ति ने 6 साल के बच्चे को लिया गोद

22 बच्चे और बच्चियों को भेजा जा चुका है विदेश
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मेरिलता किस्कु, बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास कुमार, समन्यवक अमल कुमार, दीपराज कुमार, दीपक सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

भागलपुरः जिले के नाथनगर रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय में विगत दो वर्षों से पल रहे छह साल के रितेश कुमार को दुबई के दंपत्ति ने गोद लिया. इस दौरान इन दोनों दंपत्तियों ने बेटे को पाने की खुशी में अनाथालय परिवार के बीच रितेश का आज के तारीख 20 नवंबर को जन्मदिन मनाया और सभी बच्चों और अनाथालय प्रबंधन के बीच मिठाइयां बांटी.

दुबई के दंपत्ति ने 6 साल के बच्चे को लिया गोद
इस खुशहाली के मौके पर अनाथालय के विशिष्ट दत्तक कॉर्डिनेटर अनुश्री सिन्हा ने बताया कि सारा वेबसाइट (सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी) और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चे रितेश को उनके माता पिता के हवाले कर दिया गया है. सचिव सरजानंद मिश्रा ने बताया कि अब तक 22 बच्चे और बच्चियों को विदेश भेजा जा चुके हैं. सभी सकुशल और बड़े प्यार से वहां रह रहे हैं.

दुबई के दंपत्ति ने 6 साल के बच्चे को लिया गोद

22 बच्चे और बच्चियों को भेजा जा चुका है विदेश
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मेरिलता किस्कु, बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास कुमार, समन्यवक अमल कुमार, दीपराज कुमार, दीपक सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

Intro:भागलपुर:-

नाथनगर रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय में विगत दो वर्षो से पल रहे छह साल के रितेश कुमार को आखिरकार दुबई के माता पिता का प्यार मिल गया। रितेश के पिता का नाम शंकर नारायण और मां का नाम राधिका नारायन है। पिता दुबई में प्राइवेट नौकरी करते है वहीं मां गृहणी है। दोनों दंपत्तियों ने बेटे के पाने की खुशी में अनाथालय परिवार के बीच रितेश का आज के तारीख 20 नवंबर को जन्मदिन मनाया। और सभी बच्चों व अनाथालय प्रबंधन के बीच मिठाइयां बांटी। इस खुशहाली के मौके पर अनाथालय के विशिष्ट दत्तक ग्रहण की को-कॉडिनेटर अनुश्री सिन्हा ने बताया कि कारा वेबसाइट (सेंट्रल एडॉप्टेशन रिसोर्स एजेंसी) व कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चे रितेश को उनके माता पिता के हवाले कर दिया गया है।सचवि सरजानंद मिश्रा ने बताया कि अबतक 22 बच्चे, बच्चियों को विदेश भेजा जा चुका है। सभी सकुशल व बड़े प्यार से वहां रह रहे है। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मेरिलता किस्कु, बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास कुमार, समन्यवक अमल कुमार, दीपराज कुमार, दीपक सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

पिता का नाम शंकर नारायण और मां का नाम राधिका नारायनBody:भगवान की कृपा है जो सुनी गोद भर गयीConclusion:रितेश की मां राधिका ने रितेश को गोद लेने के बाद खुशी जाहिर की। कहा सब ईश्वर की कृपा है कि मेरे घर आज एक पुत्र आ गया। वे अपने बेटे को बेहतर शिक्षा देकर एक सच्चा देशभक्त नागरिक बनाएंगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.