भागलपुर: भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी कार्यालय में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन) संजय ठाकुर सेवानिवृत्त हो गए हैं. इस अवसर पर डीआईजी कार्यालय में जिला पुलिस के अफसरों ने एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान सेवानिवृत्त हुए संजय ठाकुर को गुलदस्ता, मोमेंटो और माला पहनाकर विदाई दी गई. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अफसरों ने उनके साथ बिताए गए समय को याद किया.
डीआईजी ने भी आयोजित कार्यक्रम में अपनी बात को रखते हुए कहा कि संजय ठाकुर जी हमारे कार्यालय में मेरे लिए अभिभावक की तरह थे. उनके रहने से हमें काम में काफी सहूलियत होती थी. केस निष्पादन में काफी मदद मिलती थी. उन्होंने कहा कि संजय ठाकुर जी से युवाओं को सीख लेनी चाहिए.
संजय ठाकुर ने किया संबोधित
सेवानिवृत्ति के बाद अपने संबोधन में संजय ठाकुर ने कहा कि 34 साल के सफर में मुझे बहुत कम पदाधिकारी मिले जो डीआईजी विकास वैभव और वर्तमान में सुजीत कुमार जैसे रहे हों. उन्होंने कहा कि मेरी गलतियों को कई बार माफ किया और मार्गदर्शन किया. इससे मुझे सीखने का अवसर मिला और अच्छा काम भी किया.
पुलिस सेवा में बिताये 34 साल
बता दें कि संजय ठाकुर ने पुलिस सेवा में लगभग 34 साल गुजारे और वे भागलपुर में डीआईजी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन) के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हुये. फेयरवेल पार्टी के दौरान सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, डीएसपी हेड क्वार्टर सहित दर्जनों की संख्या में इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित रहे.