ETV Bharat / state

Bhagalpur News: पिकअप से 75 कार्टन विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ की जा रही है. बतौर पुलिस पिकअप पर 75 कार्टन शराब लोड थी, जिसकी डिलीवरी करने जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:50 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में शराब तस्करी (liquor smuggling in bhagalpur) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान करीब 75 कार्टन शराब जब्त की गई. मामला जिले के बाइपास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पिकअप में लोड कर शराब ले जाई जा रही थी, इसी दौरान कार्रवाई की गई. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को बाईपास थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जगदीशपुर की ओर से शराब माफिया जगदीशपुर-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग से शराब लेकर जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Supaul News: सुपौल में पीकअप वैन से लाखों की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पिअकप से भारी मात्रा में शराब बरामदः सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई. वरीय अधिकारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिह्नित गाड़ी पकड़ने के लिए अपने क्षेत्र में वाहन जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को देखकर शराब लोड वाहन लेकर ड्राइवर भागना चाहा, लेकिन पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.

5 लाख रुपए से अधिक की है शराबः थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि एक पिकअप से 75 कार्टून प्रतिबंधित विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां डिलीवरी होनी थी. इससे जुड़े शराब माफिया का तार कहां से कहां तक है, सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. 75 कार्टन शराब की कीमत की बात करें तो लगभग 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है. गिरफ्तार वाहन चालक ने अपना नाम विनोद कुमार सिंह पिता सूर्यदेव सिंह बताया है, जो कटिहार जिले के डांदखोरा के नवादा का रहने वाला है.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में शराब तस्करी (liquor smuggling in bhagalpur) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान करीब 75 कार्टन शराब जब्त की गई. मामला जिले के बाइपास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पिकअप में लोड कर शराब ले जाई जा रही थी, इसी दौरान कार्रवाई की गई. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को बाईपास थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जगदीशपुर की ओर से शराब माफिया जगदीशपुर-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग से शराब लेकर जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Supaul News: सुपौल में पीकअप वैन से लाखों की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पिअकप से भारी मात्रा में शराब बरामदः सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई. वरीय अधिकारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिह्नित गाड़ी पकड़ने के लिए अपने क्षेत्र में वाहन जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को देखकर शराब लोड वाहन लेकर ड्राइवर भागना चाहा, लेकिन पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.

5 लाख रुपए से अधिक की है शराबः थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि एक पिकअप से 75 कार्टून प्रतिबंधित विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां डिलीवरी होनी थी. इससे जुड़े शराब माफिया का तार कहां से कहां तक है, सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. 75 कार्टन शराब की कीमत की बात करें तो लगभग 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है. गिरफ्तार वाहन चालक ने अपना नाम विनोद कुमार सिंह पिता सूर्यदेव सिंह बताया है, जो कटिहार जिले के डांदखोरा के नवादा का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.