भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला निबंधन कार्यालय का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने औचक निरीक्षण किया. विभाग में कार्य चल रहा है या नहीं इस पर भी उन्होंने जांच की. वहीं जिला निबंधन कार्यालय पिछले बार 200 करोड़ रुपए के रेवेन्यू रजिस्ट्री और अन्य माध्यमों से प्राप्त किया था. इस बार 240 करोड़ रुपए रिवेन्यू का टारगेट दिया गया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: डीएम ने रंगरा प्रखंड कार्यालय और पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
भागलपुर में डीएम ने किया निरीक्षण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर जिला निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण के बाद कहा की यहां जो भी कमियां है उसे पूरा किया जाएगा. बिचौलियों का कोई दबदबा ना रहे. इसके लिए इसकी मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. उन्होंने जिला अवर निबंधन सह विशेष विवाह पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बसाक से कई बिंदुओं पर वार्ता की और विभाग को मजबूती प्रदान करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए.
240 करोड़ रुपए रेवेन्यू का टारगेट: उन्होंने कहा जहां भी कमी दिख रही है उसे जल्द सुधार किया जाएगा और सुरक्षा व मॉनिटरिंग के मद्देनजर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकी किसी तरह की परेशानी लोगों को ना हो. जिलाधिकारी ने जिला निबंधन कार्यालय पिछले बार 200 करोड़ रुपए के रेवेन्यू रजिस्ट्री और अन्य माध्यमों से प्राप्त किया था. इस बार 240 करोड़ रुपए रिवेन्यू का टारगेट है. जिसे जल्द पूरा करेगी.
"जिला अवर निबंधन सह विशेष विवाह पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बसाक से कई बिंदुओं पर वार्ता हुई. विभाग को मजबूती प्रदान करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए.जहां भी कमी दिख रही है. उसे जल्द सुधार की जाएगी. सुरक्षा व मॉनिटरिंग के मद्देनजर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकी किसी तरह की परेशानी लोगों को ना हो." -सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, भागलपुर