भागलपुरः जिले के नवगछिया में हुए भीषण सड़क हादसे में घायल 5 लोगों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के लिए डीएम प्रणव कुमार ने संबंधित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि पूरी घटनाक्रम पर प्रशासन पूरी तरह से नजर रखे हुए है.
कुल 9 लोगों की मौत
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सुबह ट्रक कोलकाता से चलकर खगड़िया की ओर जा रही थी. जबकि बस नवगछिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस चालक अनियंत्रित हो गया. बस चालक को अनियंत्रित देख ट्रक चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे काट लिया. लेकिन बस किनारे की और चली गई और सीधी टक्कर के बाद ट्रक खाई में पलट गई. जिसमें सवार कुल 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि बस पर सवार लोगों को आंशिक चोटें आईं हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Lockdown में सड़क हादसाः घर लौट रहे मजदूरों पर मौत का कहर, अब तक कई लोगों ने गंवाई जान
9 मृतकों में से 6 की हुई पहचान
डीएम ने बताया कि 9 मृतकों में से 6 की पहचान हो चुकी है सभी लोग बेतिया चंपारण के रहने वाले हैं. मृतकों की सूची में बेतिया जिले के ग्राम चितपट्टी जमुनिया जगरामपुर निवासी मोहम्मद हाशिम, दूसरा मोतिहारी जिले के मलाई खाना के जिनी गांव के निवासी मोहम्मद रुस्तम और तीसरे मृतक मोतिहारी जिला के सिटनी निवासी गुलशन के रूप में हुई है. लोगों की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिन लोगों की शिनाख्त हुई है, उनके शव को उनके परिजन को सौंपने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. जबकि बस में सवार 5 लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. 9 में से 3 मृतकों के शव की शिनाख्त अभी जारी है.