ETV Bharat / state

भागलपुर: दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी, मेडिकल बोर्ड का गठन

भागलपुर में डीएम डीएम प्रणव कुमार ने द्वितीय चरण की चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी दी. चुनाव के दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी.

bhagalpur
DM प्रणव कुमार
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:05 PM IST

भागलपुर: समीक्षा भवन में डीएम प्रणव कुमार ने एसएसपी आशीष भारती के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर जिले में हो रहे 5 विधानसभाओं में द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर जानकारी दी. दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक नामांकन करने की तिथि है.

सुरक्षा बलों की तैनाती
सभी विधानसभा में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी. इसके लिए डीएम ने एसएसपी के साथ बैठक कर निर्णय ले लिया है. डीएम ने बताया कि 26 एसएसटी, 21 एफएससी, 7 वीएसटी, सात एकाउंटिंग और करीब 250 सेक्टर बनाया गया है. भागलपुर में होने जा रहे प्रथम चरण अंतर्गत दो विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

मेडिकल बोर्ड का गठन
शनिवार को स्क्रूटनी की जा रही है. दूसरे चरण की तैयारी भी जिला प्रशासन की तरफ से लगभग पूरी कर ली गई है. जिसको लेकर डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी. इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है.

आवेदन के आधार पर जांच
मेडिकल बोर्ड अंतर्गत 2 दिन 10 और 11 अक्टूबर को मेडिकल बोर्ड मेडिकल कारणों से दिए गए आवेदन के आधार पर जांच करेंगे. 10 अक्टूबर को लगभग 370 कर्मी और 11 अक्टूबर को 369 कर्मी की मेडिकल जांच की जाएगी. जिसकी सूची भागलपुर जिला के सदर अस्पताल और जिला प्रशासन कार्यालय में लगा दी गई है.

भागलपुर: समीक्षा भवन में डीएम प्रणव कुमार ने एसएसपी आशीष भारती के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर जिले में हो रहे 5 विधानसभाओं में द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर जानकारी दी. दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक नामांकन करने की तिथि है.

सुरक्षा बलों की तैनाती
सभी विधानसभा में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी. इसके लिए डीएम ने एसएसपी के साथ बैठक कर निर्णय ले लिया है. डीएम ने बताया कि 26 एसएसटी, 21 एफएससी, 7 वीएसटी, सात एकाउंटिंग और करीब 250 सेक्टर बनाया गया है. भागलपुर में होने जा रहे प्रथम चरण अंतर्गत दो विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

मेडिकल बोर्ड का गठन
शनिवार को स्क्रूटनी की जा रही है. दूसरे चरण की तैयारी भी जिला प्रशासन की तरफ से लगभग पूरी कर ली गई है. जिसको लेकर डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी. इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है.

आवेदन के आधार पर जांच
मेडिकल बोर्ड अंतर्गत 2 दिन 10 और 11 अक्टूबर को मेडिकल बोर्ड मेडिकल कारणों से दिए गए आवेदन के आधार पर जांच करेंगे. 10 अक्टूबर को लगभग 370 कर्मी और 11 अक्टूबर को 369 कर्मी की मेडिकल जांच की जाएगी. जिसकी सूची भागलपुर जिला के सदर अस्पताल और जिला प्रशासन कार्यालय में लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.