ETV Bharat / state

भागलपुरः गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - DM Pranav Kumar held meeting

26 जनवरी को निकाली जाने वाली झांकी में जल जीवन हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शराबबंदी और बाल विवाह निषेध समेत कई विषयों पर संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया.

bhagalpur
बैठक के दौरान डीएम व अन्य
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 11:30 AM IST

भागलपुरः गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रभात फेरी से लेकर अन्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की.

bhagalpur
बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी

निकाली जाएगी प्रभात फेरी
जिला समाहरणालय के समीक्षा भवन में डीएम ने 26 जनवरी की तैयारी को लेकर बैठक की. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने की बात कही. बैठक में तय किया गया कि सबसे पहले स्कूली बच्चे, गणमान्य लोग, अधिकारियों और कर्मियों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी. उसके बाद मुख्य समारोह शुरू होने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जाएगा.

बैठक के दौरान डीएम व अन्य

झंडोत्तोलन और झांकी पर हुई चर्चा
बैठक में डीएम ने यह भी बताया कि 26 जनवरी के दिन सैंडिस कंपाउंड में परेड की सलामी ली जाएगी और झंडोत्तोलन किया जाएगा. स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित करने के अलावा विभिन्न विभागों की झांकियां दिखाई जाएंगी. बैठक के दौरान मुख्य रुप से झंडोत्तोलन कार्यक्रम, झांकी और स्लोगन को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर : योजनाओं की सच्चाई जानने को लेकर समाज कल्याण मंत्री ने की समीक्षा बैठक

बैठक में सभी अधिकारी रहे मौजूद
26 जनवरी को निकाली जाने वाली झांकी में जल जीवन हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शराबबंदी और बाल विवाह निषेध समेत कई विषयों पर संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम राजेश कुमार झा राजा, डीडीसी सुनील कुमार, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

भागलपुरः गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रभात फेरी से लेकर अन्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की.

bhagalpur
बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी

निकाली जाएगी प्रभात फेरी
जिला समाहरणालय के समीक्षा भवन में डीएम ने 26 जनवरी की तैयारी को लेकर बैठक की. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने की बात कही. बैठक में तय किया गया कि सबसे पहले स्कूली बच्चे, गणमान्य लोग, अधिकारियों और कर्मियों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी. उसके बाद मुख्य समारोह शुरू होने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जाएगा.

बैठक के दौरान डीएम व अन्य

झंडोत्तोलन और झांकी पर हुई चर्चा
बैठक में डीएम ने यह भी बताया कि 26 जनवरी के दिन सैंडिस कंपाउंड में परेड की सलामी ली जाएगी और झंडोत्तोलन किया जाएगा. स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित करने के अलावा विभिन्न विभागों की झांकियां दिखाई जाएंगी. बैठक के दौरान मुख्य रुप से झंडोत्तोलन कार्यक्रम, झांकी और स्लोगन को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर : योजनाओं की सच्चाई जानने को लेकर समाज कल्याण मंत्री ने की समीक्षा बैठक

बैठक में सभी अधिकारी रहे मौजूद
26 जनवरी को निकाली जाने वाली झांकी में जल जीवन हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शराबबंदी और बाल विवाह निषेध समेत कई विषयों पर संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम राजेश कुमार झा राजा, डीडीसी सुनील कुमार, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

Intro:गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की । इस दौरान उन्होंने प्रभात फेरी से लेकर अन्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की । बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के फुलप्रूफ इंतजाम करने के लिए कहा । स्कूली बच्चे ,गणमान्य लोग एवं अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सर्वप्रथम प्रभातफेरी निकाली जाएगी । मुख्य समारोह प्रारंभ होने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जाएगा । सैंडिस कंपाउंड परेड की सलामी ली जाएगी ,झंडोत्तोलन किया जाएगा , स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित करने के अलावा विभिन्न विभाग द्वारा निकाले जाने वाली झांकी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ।

बैठक में एडीएम राजेश कुमार झा राजा , डीडीसी सुनील कुमार, सदर एसडीओ आशीष नारायण ,सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे ।


Body:बैठक में मुख्य रुप से झंडोत्तोलन कार्यक्रम ,झांकी और स्लोगन को लेकर चर्चा की गई । जल जीवन हरियाली ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,शराबबंदी ,बाल विवाह निषेध आदि विषय के स्लोगन एवं झांकी के लिए संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया । बैठक में कार्यक्रम के रूप रेखा को बनाया गया और तय किया गया कि कब कहां कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।


Conclusion:शाम को जिला प्रशासन की ओर से टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसके पहले परेड का पूर्वाभ्यास तथा 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल किए किए जाएंगे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.