भागलपुर: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के 2020- 21 राज्य स्कीम योजना के तहत मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना अंतर्गत अति पिछड़े जाति ,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 32 लाभार्थी को योजना का लाभ दिया गया.
यह भी पढ़ें- आपातकाल वाले बयान पर सियासत, BJP ने कहा- देश की जनता से राहुल गांधी मांगें माफी
32 लाभार्थी को योजना का लाभ
मत्स्य विपणन के लिए आईस बॉक्स लगे दो पहिया वाहन और तीन पहिया देखकर योजना का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सैन ने शुभारंभ किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार लगातार मत्स्य योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को सब्सिडी के तहत उपकर और संसाधन उपलब्ध करा रही है.
कृषि योजना पर 90% का अनुदान
डीएम ने बताया कि सरकार कृषि योजना पर 90% का अनुदान दे रही है. और जरूरत है किसानों को कृषि संबंधित, मत्स्य और पशुपालन संबंधित विभागों से चलने वाली योजनाओं की जानकारी हासिल करने की.