भागलपुर: साउंड एसोसिएशन भागलपुर के बैनर तले दर्जनों की संख्या में साउंड संचालक भागलपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन से विभिन्न मांगों को लेकर मिलने पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. साउंड एसोसिएशन संघ ने जिला प्रशासन से कोरोना काल में रोजी-रोटी की समस्या को लेकर अपनी व्यथा बताई है.
ज्ञापन में लिखा है कि लगन के समय में सैकड़ों की संख्या में शादी में अग्रिम राशि ली गई है. साउंड सिस्टम पर रोक लगाने की वजह से लोगों ने अपना बुकिंग कैंसिल कराना शुरू कर दिया है. जिससे साउंड सिस्टम से जुड़े हुए परिवार के ऊपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. ज्ञापन देकर मांग किया है कि दिशा निर्देश दिया जाए जिससे कि कोविड के नियमों का अनुपालन करते हुए डीजे और लाइट को लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- प्यार में मिला धोखा तो, आर्मी की तैयारी कर रही प्रेमिका को मारी गोली
डीजे एसोसिएशन के प्रतिनिधि डीएम से मिलकर सौंपा ज्ञापन
'राज्य सरकार ने शादी समारोह में डीजे और साउंड सहित लाइट संचालक के लिए निर्देश जारी किया है. शादी समारोह में साउंड सिस्टम पर रोक लगा दी गई है. इससे हम लोगों का आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. भुखमरी की स्थिति आने लगी है. साउंड सिस्टम से जुड़े हुए जितने परिवार हैं, राज्य सरकार के इस निर्णय से परेशान हैं. सैकड़ों की संख्या में शादी के लिए बुकिंग को कैंसिल करा रहे हैं. इसलिए हम लोग जिलाधिकारी से मिलने आए थे, एक ज्ञापन सौंपा है. और मांग किया है कि हम लोगों के लिए भी कोई रास्ता निकाला जाए , जिससे कि हम लोगों का कारोबार चलता रहे.' - नंदकिशोर हरि, अध्यक्ष, साउंड एसोसिएशन संघ, भागलपुर
ये भी पढ़ें- बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्प पर होगा विचार
राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर जारी किया है गाइडलाइन
बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना के कारण राज्य सरकार 30 अप्रैल तक शाम के 7 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ, शादी समारोह में 200 लोगों के सम्मिलित होने तक निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा है कि जिस भी समारोह स्थल पर लोग जमा हो रहे हैं, वहां कोविड के सभी नियमों का पालन अनिवार्य हो. साथ ही 200 लोगों में साउंड सिस्टम शामिल ऑपरेटर, खाना खिलाने से लेकर सारे अतिथि शामिल हो. समारोह स्थल पर कोरोना के बचाव को लेकर सभी उपाय को अपनाया जाए. शामिल लोगों में किसी को कोरोना ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए.