भागलपुर: सोमवार को शहर के लहरीटोला स्थित एक धर्मशाला में जिला जेडीयू की समीक्षा बैठक की गई. जिसमें बीते दिनों नाथनगर विधानसभा में हुए उपचुनाव पर चर्चा की हुई. इस दौरान जेडीयू के जिलाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने कहा कि जीत के बाद एक बैठक जरूरी थी. उन्होंने कहा कि किन गलतियों के कारण उनकी पार्टी को वोट कम मिले हैं, इसके लिए समीक्षा बैठक की गई है.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जेडीयू के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में नाथनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में पार्टी को जो जीत की उम्मीद थी, वैसी जीत नहीं हुई. उसी पर चर्चा किया जा रहा है.
बैठक में ये रहे मौजूद
डॉ. वियय कुमार ने कहा कि नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी को वोट कम मिले थे. उन्होंने कहा कि चूक कहां हुई थी और किन गलतियों पर मत कम मिले, इस पर भी चर्चा हुई. बता दें कि बैठक में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, नाथनगर के नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, भागलपुर के पूर्व मेयर दीपू भुवानिया, जिला अध्यक्ष विजय मंडल सहित दर्जनों की संख्या में नाथनगर विधानसभा के तीनों प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल रहे.