ETV Bharat / state

भागलपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर की बैठक

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सभी केंद्र अधीक्षक के साथ जिला स्कूल में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान परीक्षा को लेकर बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश के बारे में चर्चा की गई.

बैठक में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
बैठक में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:29 PM IST

भागलपुरः आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सभी केंद्र अधीक्षक के साथ जिला स्कूल में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान परीक्षा को लेकर बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश के बारे में चर्चा की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केंद्र पर परीक्षा शांति और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाए. साथ ही हर हाल में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक थी. जिसमें कोविड-19 को लेकर जारी सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों जिला अधिकारी के साथ केंद्र अधीक्षक और मजिस्ट्रेट के साथ बैठक होगी.

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस बार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में धारा 144 लागू नहीं होगी. क्योंकि परीक्षा के दौरान वहां पर नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. उन्होंने कहा कि एक बेंच पर दो ही बच्चे को बिठाया जाएगा. कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए
बता दें कि जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आदर्श केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा जाएगा. केंद्र पर सभी परीक्षार्थी और विक्षक महिला रहेगी. इसके अलावा 49 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कहलगांव अनुमंडल में पांच और नवगछिया अनुमंडल में 6 केंद्र बनाए गए हैं.

भागलपुरः आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सभी केंद्र अधीक्षक के साथ जिला स्कूल में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान परीक्षा को लेकर बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश के बारे में चर्चा की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केंद्र पर परीक्षा शांति और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाए. साथ ही हर हाल में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक थी. जिसमें कोविड-19 को लेकर जारी सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों जिला अधिकारी के साथ केंद्र अधीक्षक और मजिस्ट्रेट के साथ बैठक होगी.

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस बार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में धारा 144 लागू नहीं होगी. क्योंकि परीक्षा के दौरान वहां पर नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. उन्होंने कहा कि एक बेंच पर दो ही बच्चे को बिठाया जाएगा. कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए
बता दें कि जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आदर्श केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा जाएगा. केंद्र पर सभी परीक्षार्थी और विक्षक महिला रहेगी. इसके अलावा 49 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कहलगांव अनुमंडल में पांच और नवगछिया अनुमंडल में 6 केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.