भागलपुरः स्कूली बच्चों ने भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव का जन्मदिन उनके आवासीय परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया. बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में डीआईजी विकास वैभव के घर पहुंचे और उन्हें गुलाब का फूल देकर जन्मदिन की बधाई दी.
जन्मदिवस पर खुश दिखे विकास वैभव
भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव का गुरुवार को जन्मदिन था. इस मौके पर डीआईजी विकास वैभव ने केक काटकर बच्चों को खिलाया. बच्चे भी अपने बीच तेज तर्रार आईपीएस डीआईजी विकास वैभव को पाकर काफी खुश दिखे. डीआईजी कार्यालय में भी दिनभर जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
ये भी पढ़ेंः बोले CM नीतीश- कभी ऐसा समय आएगा जब अश्वरोही सैन्य बल से लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाएगा
'जीवन में कभी-कभी ऐसे क्षण आते हैं'
बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद डीआईजी ने कहा कि जीवन में कभी-कभी ऐसे क्षण आते हैं. जब लोग आपको शुभकामनाएं और बधाई देते हैं तो मन प्रसन्न होता है. डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि समाज में अगर आप कुछ अच्छा काम करते हैं तो लोगों के दिल में बसते हैं. लोग आपको इतना स्नेह और प्यार देते हैं कि मन प्रसन्न हो उठता है, ये लोगों का प्यार ही है जो मुझे मिल रहा है.