ETV Bharat / state

मां के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह से ही दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु - Dussehra in Bhagalpur

मुंदीचक स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा करने आई श्रद्धालु ने बताया कि वह आज मां सिद्धिदात्री की पूजा की है. अपने मन की मुरादें मां से मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं मां में पूरी आस्था रखती हूं. मैंने मां से सुख समृद्धि और शांति की कामना की है.

bhgalpur
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 12:06 AM IST

भागलपुर: शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को महानवमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन के लिए शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. महिला श्रद्धालुओं ने माता को डालिया और खोईंछा चढ़ाया. वहीं, शहर के सभी मंदिर और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही. मंदिरों में शंख, घंटे और मंत्रोच्चारण की ध्वनि भक्तिमय माहौल बना रहा.

भागलपुर
पूजा पंडाल

मां के मंदिर में पहुंचे भक्तों ने नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की और मां से अपनी मुरादें मांगी. बता दें सोमवार को भागलपुर में सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश भी हुई, लेकिन भक्तों पर इसका कुछ असर नहीं हुआ. भक्तगण उत्साहित होकर मां के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे.

bhgalpur news
पूजा करती श्रद्धालु

महिला श्रद्धालुओं ने चढ़ायी खोईंछा
मुंदीचक स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा करने आई श्रद्धालु ने बताया कि वह आज मां सिद्धिदात्री की पूजा की है. अपने मन की मुरादें मां से मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं मां में पूरी आस्था रखती हूं. मैंने मां से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है. वहीं, पूजा करने आई श्रद्धालु राधा देवी ने बताया कि वो मां को खोईंछा चढ़ाने के लिए आई थी. मां दुर्गा काफी शक्तिशाली हैं. जो भक्त मां से सच्चे मन से कुछ मांगते हैं वह पूरी होती है.

पेश है रिपोर्ट

लोगों में दशहरा को लेकर उत्साह
दशहरा के अवसर पर शहर भर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. भव्य तरीके से पंडालों को सजाया गया है. लोगों में दशहरा को लेकर काफी उत्साह है.

भागलपुर: शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को महानवमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन के लिए शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. महिला श्रद्धालुओं ने माता को डालिया और खोईंछा चढ़ाया. वहीं, शहर के सभी मंदिर और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही. मंदिरों में शंख, घंटे और मंत्रोच्चारण की ध्वनि भक्तिमय माहौल बना रहा.

भागलपुर
पूजा पंडाल

मां के मंदिर में पहुंचे भक्तों ने नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की और मां से अपनी मुरादें मांगी. बता दें सोमवार को भागलपुर में सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश भी हुई, लेकिन भक्तों पर इसका कुछ असर नहीं हुआ. भक्तगण उत्साहित होकर मां के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे.

bhgalpur news
पूजा करती श्रद्धालु

महिला श्रद्धालुओं ने चढ़ायी खोईंछा
मुंदीचक स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा करने आई श्रद्धालु ने बताया कि वह आज मां सिद्धिदात्री की पूजा की है. अपने मन की मुरादें मां से मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं मां में पूरी आस्था रखती हूं. मैंने मां से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है. वहीं, पूजा करने आई श्रद्धालु राधा देवी ने बताया कि वो मां को खोईंछा चढ़ाने के लिए आई थी. मां दुर्गा काफी शक्तिशाली हैं. जो भक्त मां से सच्चे मन से कुछ मांगते हैं वह पूरी होती है.

पेश है रिपोर्ट

लोगों में दशहरा को लेकर उत्साह
दशहरा के अवसर पर शहर भर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. भव्य तरीके से पंडालों को सजाया गया है. लोगों में दशहरा को लेकर काफी उत्साह है.

Intro:शारदीय नवरात्र पर सोमवार को महानवमी के दिन देवी दुर्गा के दर्शन और डालिया खोईछा चढ़ाने के लिए शहर के मंदिर और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही । शंख ,घंटे मंत्रोच्चारण की ध्वनि से मंदिर गुंजा मान होता रहा । मां के भक्त आज शरद नवरात्रि की नवमी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा कि और मां से अपनी मुरादे मांगी। कालीबाड़ी और युवक संघ द्वारा स्थापित मारवाड़ी पाठशाला परिसर में बांग्ला में देवी के गीत बरसते रहे ।मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री की आराधना से दुख दरिद्र और भय दूर होते हैं ।

भागलपुर में आज सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश भी हुई लेकिन भक्तों पर इसका भी असर नहीं हुआ । भक्त उत्साहित होकर मां के दर्शन करने पहुंचे ।


Body:मुंदीचक स्थित मां दुर्गा मंदिर में पूजा करने आई श्रद्धालु ने बताया कि वह आज मां सिद्धिदात्री की पूजा की है और अपनी मन की मुरादे मां से मांगी है उन्होंने कहा कि मैं मां में पूरी आस्था रखती हूं मैंने मां से सुख समृद्धि और शांति की कामना की है ।

श्रद्धालु राधा देवी ने बताया कि वे मां को खोईछा चढ़ाने के लिए आई थी , उनकी मुरादें पूरी हो गई ,जिस वजह से वह मां के दर्शन करने यहां आई है। उन्होंने कहा कि यहां की मां दुर्गा काफी शक्तिशाली है जो भक्त मां से सच्चे मन से कुछ मांगते हैं वह पूरी होती ।

पूजा करने आई आराधना सिन्हा ने बताया कि आज सुबह तेज बारिश हुई लेकिन मां के दर्शन के लिए मन नहीं माना काफी उत्साहित थी मां के दर्शन करने के लिए इसलिए हुए बारिश रुकने के बाद मैं यहां मां का दर्शन करने आई हूं। उन्होंने कहा कि मां में इतना आस्था है कि बारिश नहीं भी रूकती तो मैं यहां दर्शन करने आती ।




Conclusion:visual - ptc
byte - श्रद्धालु
byte - राधा देवी ( श्रद्धालु )
byte - आराधना सिन्हा ( श्रद्धालु )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.