ETV Bharat / state

भागलपुर: डिप्टी मेयर ने LJP से और BJP की बागी रानी चौबे ने जाप से भरा नामांकन पर्चा

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:37 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और बीजेपी से बगावत कर रानी चौबे ने जन अधिकार पार्टी से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद दोनों ही जनप्रतिनिधि ने जनता से उन्हें जिताने की अपील की. साथ ही जीतने पर क्षेत्र का विकास करने का वादा किया.

deputy mayor and jap leader files nomination in bhagalpur assembly seat
deputy mayor and jap leader files nomination in bhagalpur assembly seat

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा अपने पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंचे. वहीं, बीजेपी से बगावत कर रानी चौबे ने जन अधिकार पार्टी से नामांकन दाखिल किया. इन दोनों के नामांकन के दौरान सैकड़ों की संख्या में इनके समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे.

deputy mayor and jap leader files nomination in bhagalpur assembly seat
रानी चौबे, जाप उम्मीदवार

नामांकन से पहले राजेश वर्मा ने पूरे शहर का भ्रमण किया और कई मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, रानी चौबे सबसे पहले बुढ़ानाथ मंदिर पहुंची और वहां पर पूजा-अर्चना के बाद सीधे निर्वाचन कार्यालय पहुंची.

पेश है रिपोर्ट

अब तक भागलपुर में जितने भी जनप्रतिनिधि बने हैं, उन्होंने जनता को ठगा है. उनके झूठे वादों के कारण जनता परेशान हुई है. शहर की सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज सिस्टम जो की काफी समय से खराब है उसे ठीक नहीं किया गया है. यदि मैं निर्वाचित होती हूं तो इन सारी समस्याओं का समाधान जल्द होगा. भागलपुर में हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है, जिससे यहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है. इसे भी जल्द बहाल करवाया जाएगा. -रानी चौबे, जाप प्रत्याशी

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक के काम को जनता देख चुकी है. उन्होंने लोगों को ठगने के अलावा कुछ भी नहीं किया है. अगर जनता मुझे एक बार मौका देती है तो शहर में जो भी मूलभूत समस्याएं है, उसे दुरुस्त कर दूंगा. बुनकरों की जो समस्या है उसे विधानसभा में मजबूती से उठाउंगा. - राजेश वर्मा, उम्मीदवार, लोजपा

27 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
बता दें कि भागलपुर में नामांकन के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 27 हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा अपने पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंचे. वहीं, बीजेपी से बगावत कर रानी चौबे ने जन अधिकार पार्टी से नामांकन दाखिल किया. इन दोनों के नामांकन के दौरान सैकड़ों की संख्या में इनके समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे.

deputy mayor and jap leader files nomination in bhagalpur assembly seat
रानी चौबे, जाप उम्मीदवार

नामांकन से पहले राजेश वर्मा ने पूरे शहर का भ्रमण किया और कई मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, रानी चौबे सबसे पहले बुढ़ानाथ मंदिर पहुंची और वहां पर पूजा-अर्चना के बाद सीधे निर्वाचन कार्यालय पहुंची.

पेश है रिपोर्ट

अब तक भागलपुर में जितने भी जनप्रतिनिधि बने हैं, उन्होंने जनता को ठगा है. उनके झूठे वादों के कारण जनता परेशान हुई है. शहर की सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज सिस्टम जो की काफी समय से खराब है उसे ठीक नहीं किया गया है. यदि मैं निर्वाचित होती हूं तो इन सारी समस्याओं का समाधान जल्द होगा. भागलपुर में हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है, जिससे यहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है. इसे भी जल्द बहाल करवाया जाएगा. -रानी चौबे, जाप प्रत्याशी

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक के काम को जनता देख चुकी है. उन्होंने लोगों को ठगने के अलावा कुछ भी नहीं किया है. अगर जनता मुझे एक बार मौका देती है तो शहर में जो भी मूलभूत समस्याएं है, उसे दुरुस्त कर दूंगा. बुनकरों की जो समस्या है उसे विधानसभा में मजबूती से उठाउंगा. - राजेश वर्मा, उम्मीदवार, लोजपा

27 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
बता दें कि भागलपुर में नामांकन के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 27 हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.