ETV Bharat / state

भागलपुर: भोलानाथ फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन, DM को सौंपा मांग पत्र

भागलपुर में भोलानाथ फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर जन आवाज सेना के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की.

फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 1:13 PM IST

भागलपुर: जिले के समाहरणालय गेट पर भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर जन आवाज सेना के बैनर तले लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोग अपने हाथ में घड़ी घंटी और शंख लेकर शंखनाद कर रहे थे. इस दौरान जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि एक लाख से अधिक लोगों को प्रभावित करने वाला भोलानाथ पुल राजनीतिक कारणों से तैयार नहीं हो पा रहा है. जबकि इस पुल के निर्माण को लेकर सभी रुकावटें खत्म हो गई है.

bhagalpur
फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल जन आवाज सेना के जिलाध्यक्ष सौरव बनर्जी ने कहा कि भोलानाथ पुल शहर का एक ऐसा पुल है जिससे दक्षिण क्षेत्र के लोग मुख्यालय से जोड़ते है. यह उत्तर और दक्षिण को जोड़ता है. इस पुल में हल्की सी बारिश होने पर काफी पानी भर जाता है. जिस कारण लोगों का आना-जाना दूभर हो रहा है. इसके बावजूद प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक दलों की वजह से इसका निर्माण नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि इस पुल का अभिलंब निर्माण शुरू कराया जाए नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुल निर्माण नहीं होने से हो रही समस्या
जिला संयोजक ओम भास्कर ने कहा कि यह प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है कि बरसों से भागलपुर वासियों के लिए भोलानाथ पुल समस्या बना हुआ है और इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. इतनी बड़ी जनसंख्या को प्रभावित करने वाले पुल का अब तक निर्माण नहीं हो सका है. जबकि इस पुल के निर्माण को लेकर जितने भी रुकावटे थी सब खत्म हो गई है. भारत सरकार से इस पुल के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे चुनावी एजेंडा बनाने के लिए अधर में रोके रखा है. वहीं, प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों को लेकर डीएम प्रणब कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया.

भागलपुर: जिले के समाहरणालय गेट पर भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर जन आवाज सेना के बैनर तले लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोग अपने हाथ में घड़ी घंटी और शंख लेकर शंखनाद कर रहे थे. इस दौरान जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि एक लाख से अधिक लोगों को प्रभावित करने वाला भोलानाथ पुल राजनीतिक कारणों से तैयार नहीं हो पा रहा है. जबकि इस पुल के निर्माण को लेकर सभी रुकावटें खत्म हो गई है.

bhagalpur
फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल जन आवाज सेना के जिलाध्यक्ष सौरव बनर्जी ने कहा कि भोलानाथ पुल शहर का एक ऐसा पुल है जिससे दक्षिण क्षेत्र के लोग मुख्यालय से जोड़ते है. यह उत्तर और दक्षिण को जोड़ता है. इस पुल में हल्की सी बारिश होने पर काफी पानी भर जाता है. जिस कारण लोगों का आना-जाना दूभर हो रहा है. इसके बावजूद प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक दलों की वजह से इसका निर्माण नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि इस पुल का अभिलंब निर्माण शुरू कराया जाए नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुल निर्माण नहीं होने से हो रही समस्या
जिला संयोजक ओम भास्कर ने कहा कि यह प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है कि बरसों से भागलपुर वासियों के लिए भोलानाथ पुल समस्या बना हुआ है और इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. इतनी बड़ी जनसंख्या को प्रभावित करने वाले पुल का अब तक निर्माण नहीं हो सका है. जबकि इस पुल के निर्माण को लेकर जितने भी रुकावटे थी सब खत्म हो गई है. भारत सरकार से इस पुल के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे चुनावी एजेंडा बनाने के लिए अधर में रोके रखा है. वहीं, प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों को लेकर डीएम प्रणब कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.