भागलपुर (नाथनगर): थाना क्षेत्र के चंपानगर में 25 फीट ऊपर स्थित मकदूम साह दरगाह मजार पर मुन्ना महलदार (32वर्ष) का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है. कुम्हार टोला निवासी चाट-पकोड़े की दुकानदार चलाता था. शव को नमाज अदा करने गए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार देर शाम देखा.
मौके पर पहुंची पुलिस
शव देखते ही लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद दर्जनों लोग इकट्ठा हुए और ऊपर घाट पर जाकर शव की पहचान की. जिसके बाद नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन सदल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर ने बताया की शव देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि शव में किसी भी प्रकार के चोट तक का निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.
किसी से नहीं थी दुश्मनी
इलाके के लोगों ने बताया कि मृतक रोजाना शराब पीता था और कोरोना काल में लॉकडाउन के तहत आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. मृतक की मां प्रमिला देवी ने बताया कि पुत्र मुन्ना महलदार शादी शुदा था. उसे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी के साथ घर पर ही रहता था. ठेला पर चाट-पकोड़े की दुकान चलाता था. उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.
नशा करने की थी आदत
शुक्रवार को ठेला पर सामान बेचने का काम 6 महीने के बाद शुरू करने वाला था. आस-पास के कुछ दोस्तों के साथ उसे अक्सर नशा करने की आदत थी. दोपहर दो बजे के करीब बिना कुछ घर से खाये बाहर गया हुआ था. शाम तक जब घर नहीं लौटा तो, हमने उसे ढूंढना शुरू किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. देर शाम घर के तरफ आ रहे लोगों ने उन्हें सूचना दी कि आपके पुत्र का शव दरगाह घर के ऊपर मिला है.
दोस्तों पर हत्या की आशंका
आनन-फानन में पूरा परिवार वहां पहुंचा तो, मृत बेटे के शव को देख कर हैरान रह गए. पत्नी संजना देवी ने बताया कि उनके ससुर की झालमुढ़ी की दुकान बिसहरी स्थान चौक पर है. पूरे लॉकडाउन में सास-ससुर ही उनके पूरे परिवार की परवरिश कर रहे थे. पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. रोज कमाने खाने वाले व्यक्ति थे. लगता है किसी दोस्त ने उसे जहरीली शराब पिलाकर उसकी जान ले ली.