भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला के डीडीसी कुमार अनुराग (Bhagalpur DDC Kumar Anurag) बुधवार को अचानक से सुल्तानगंज प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी कुमार अनुराग ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, मनरेगा पदाधिकारी कमल नयन, अंचल अधिकारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की कागजात का जांच प्रताल करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Khadi Mela in Purnea: रंगभूमि मैदान में लगा 10 दिवसीय खादी मेला, बोलीं DDC- खादी से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय का किया निरीक्षण: डीडीसी ने कार्यालयों में लंबित पड़े कार्यों के बारे में कहा कि जल्द से जल्द इसे पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि किसी भी आम जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, उसके लिए मुस्तैदी से कार्य करें. इस दौरान डीडीसी कुमार अनुराग ने मिडिया को बताया कि सुल्तानगंज में ब्लॉक इंसपेक्सन में केस पंजी सहित अन्य योजनाओं की जांच की गई है. आवास योजना में कमी देखी गई है, उसके लिए सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य जल्द से जल्द पुर्ण करने की बात कही है. डीडीसी के निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड एंव अंचल के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
"सुल्तानगंज में जो रेगुलर ब्लॉक इंसपेक्सन होती है, वो आज तिथि निर्धारित था तो किया गया. निरक्षण के दौरान उनके सारे कैश बुक पंजी की समीक्षा की गई. जितनी भी योजना चल रही है, उसकी समीक्षा की गई. आवास योजना की समीक्षा की गई है और साथ में स्वच्छ भारत मिशन जो चल रहा है. उसकी भी समीक्षा की गई है. इसी के मद्दे नजर जहां-जहां कमी पाई गई, वहां उसके लिए निर्देश दिया गया है. जैसे की आवास योजना में अभी भी 350 घर पेंडिंग है, जिसको कंप्लीट करवा है. उसके लिए आवास निरीक्षक को शोकॉज जारी कर एक महीना के भीतर काम पूरा कराने के लिए कहा गया है."- कुमार अनुराग, डीडीसी