भागलपुर: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ नगरी में कांवरियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. लाखों की संख्या में शिवभक्त हर हर महादेव के जयकारे के साथ कांवरियों ने जल भर कर बाबा बैद्यनाथ के लिए रवाना हुए. बिहार, झारखंड, बंगाल, नेपाल सहित आसपास के शिव भक्त एवं कांवरियों ने अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट में हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के साथ गंगा में डुबकी लगाई. बाबा भोले के भक्त सावन के महीने में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर कर जलाभिषेक करते हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन महीने में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लाखों कांवरिया अजगैबीनाथ से रवाना: लाखों कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर के शिवलिंग पर जल चढ़ाने पैदल और वाहन से बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुए. इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं शिव भक्त कांवरियों के लिये किया गया है.
कितने होंगे सोमवार: इस बार सावन के महीने में आठ सोमवार होंगे. महिलाएं अच्छे पति को पाने के लिए सावन के सोमवार का व्रत करती हैं. तो वहीं कई पुरुष भी सावन के सोमवार को अपने सुख और समृद्धि के लिए व्रत करते हैं. श्रावण महीना में इस बार 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा. बिहार, झारखंड, बंगाल, नेपाल आए सभी शिव भक्तों ने गंगा जल लेकर अजगैबीनाथ मंदिर सहित अन्य जगहों के शिव के मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए जीवन में सुख शांति की कामना की.