ETV Bharat / state

भागलपुर में युवक की गोली मार कर हत्या, 25 लाख रुपये लूटे - 25 lakh looted with a young man in bhagalpur

बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक से दिनदहाड़े गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

Criminals shoot a young man and loot Rs 25 lakh in bhagalpur
Criminals shoot a young man and loot Rs 25 lakh in bhagalpur
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:52 PM IST

भागलपुर: जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र स्थित भवनाथपुर बगीचा के पास खाद व्यवसायी अनुज देव राय के 18 साल के बेटे शिवम कुमार के साथ दिन दहाड़े लूट की घटना हुई. अपराधियों ने उसे गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि इस घटना में शिवम की मौत हो गई. शिवम अपने दोस्त अमन कुमार के साथ बाइक से अकबरनगर के कैनरा बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था.

मतृक के दोस्त ने बताया कि वो जब पैसा लेकर जा रहा था. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 4 अपराधी पहुंचा और बाइक रोककर रुपये का बैग छिनने लगा. लेकिन रुपये नहीं छिनने देने पर उन सबों ने शिवम को गोली मार दी और रुपये लेकर बायपास की तरफ फरार हो गया. वहीं, शिवम को घायल अवस्था में इलाज के लिए मायगंज अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

दिन-दहाड़े इस घटना से हैं दुखी
इस घटना को लेकर मृतक शिवम के पिता अनुजदेव सिंह ने कहा कि पिछले साल भी मेरे साथ लूटपाट की घटना हुई थी. इस मामले में मैं ने सिटी एसपी से शिकायत की तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि रुपये की रिकवरी हो जाएगी. लेकिन अभी तक नहीं हुआ. वहीं, हम सतर्क रहने लगे थे. पर हमें ये नहीं पता था कि दिन-दहाड़े इस तरह की घटना हो जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के मैगजीन का खोल बरामद किया है. वहीं, लूटपाट के दौरान हाथापाई में गिरे रुपैयों का एक गड्डी भी मिला है. साथ ही 15 लाख आरटीजीएस का रसीद भी मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

भागलपुर: जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र स्थित भवनाथपुर बगीचा के पास खाद व्यवसायी अनुज देव राय के 18 साल के बेटे शिवम कुमार के साथ दिन दहाड़े लूट की घटना हुई. अपराधियों ने उसे गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि इस घटना में शिवम की मौत हो गई. शिवम अपने दोस्त अमन कुमार के साथ बाइक से अकबरनगर के कैनरा बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था.

मतृक के दोस्त ने बताया कि वो जब पैसा लेकर जा रहा था. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 4 अपराधी पहुंचा और बाइक रोककर रुपये का बैग छिनने लगा. लेकिन रुपये नहीं छिनने देने पर उन सबों ने शिवम को गोली मार दी और रुपये लेकर बायपास की तरफ फरार हो गया. वहीं, शिवम को घायल अवस्था में इलाज के लिए मायगंज अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

दिन-दहाड़े इस घटना से हैं दुखी
इस घटना को लेकर मृतक शिवम के पिता अनुजदेव सिंह ने कहा कि पिछले साल भी मेरे साथ लूटपाट की घटना हुई थी. इस मामले में मैं ने सिटी एसपी से शिकायत की तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि रुपये की रिकवरी हो जाएगी. लेकिन अभी तक नहीं हुआ. वहीं, हम सतर्क रहने लगे थे. पर हमें ये नहीं पता था कि दिन-दहाड़े इस तरह की घटना हो जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के मैगजीन का खोल बरामद किया है. वहीं, लूटपाट के दौरान हाथापाई में गिरे रुपैयों का एक गड्डी भी मिला है. साथ ही 15 लाख आरटीजीएस का रसीद भी मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.