भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली के पास रविवार की सुबह हथियार के बल पर नकाबपोश पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर मुन्ना मंडल के साथ लूटपाट करने के बाद मौके पर पहुंचे ट्रक के मालिक अमर कुमार के साथ भी लूटपाट की.
5 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रक बालू खाली कर आदमपुर के सीएमएस स्कूल से वापस बालू लेने के लिए बांका जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ट्रक को पंखा टोली के छर्री डिपो के पास खड़ा कर मालिक से पैसा लेने के लिए रूका. इस दौरान वहां पांच अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने ड्राइवर और उसके सहायक से मोबाइल, सोने की अंगूठी और नकद रुपए लूट कर जाने लगे तभी ट्रक ऑनर भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद सभी अपराधी वापस घूमकर ट्रक ऑनर के साथ भी लूटपाट की.
40 हजार नकद की लूट
अपराधियों ने सोने की अंगूठी, 40 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूट लिए. लूटपाट करने के बाद अपराधी पनसल्ला मस्जिद की तरफ चले गए. घटना की जानकारी पीड़ित ने हबीबपुर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा और थाने में पीड़ित से पूछताछ की.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में सीटी डीएसपी राजवंश सिंह ने फोन पर बातचीत में बताया कि ट्रक ड्राइवर और ट्रक के ऑनर के साथ कुछ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना वाली जगह पर जाकर जांच पड़ताल किया है. अगल बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. पीड़ित से आवेदन लेकर कार्रवाई की जा रही है.