भागलपुरः कोरोना संक्रमण के कारण कई चीजों में बदलाव दिख रहे हैं. इसने पुलिस की कार्यशैली को भी बदल दिया है. अपराधी को पकड़ने के बाद सबसे पहले उसके हाथ-पांव धुलवाएं जाते हैं. फिर चेहरे पर मास्क लगवाकर गाड़ी पर बैठाया जाता है. हवालात में एक से ज्यादा अपराधी होने पर उनसे शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है.
हवालात में अपराधियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें अलग-अलग कमरे में रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही घेरा बंदी कर अपराधियों के धर-पकड़ पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.
गिरफ्तारी के बाद सैनिटाइजर टनल से गुजरते हैं अपराधी
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि किसी भी अपराधी को एसएसपी कार्यालय में लाने से पहले सैनिटाइजर टनल से होकर गुजारा जाता है. जिससे उसका पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है. उसके बाद करीब 30 सैकेंड तक अच्छी तरह हाथ धुलवाया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है.
पुलिस लाइन में बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
पुलिस लाइन में छुट्टी से लौटे जवानों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. डॉक्टरों की टीम समय-समय पर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की जांच कर रहे हैं.