ETV Bharat / state

भागलपुर: थाना हाजत से फरार कुख्यात इमरान मुर्गा गिरफ्तार - Criminal Imran arrested in bhagalpur

शहर में कुछ दिन पहले अपराधी इमरान मुर्गा और उसके सात साथियों ने मिलकर पिस्टल के बल पर एक किराना दुकानदार और उसके भाई को बाइक सहित अगवा किया था. अगवा किये जाने के बाद अपराधियों ने दोनों से फिरौती की मांग की. जैसे-तैसे परिजनों ने मजबूरी बताकर बाइक और कुछ रुपये इमरान को देकर दुकानदार और उसके भाई को छुड़वाया था.

गिरफ्तार इमरान मुर्गा
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:12 AM IST

भागलपुर: जिले के हबीबपुर थाना से 18 अगस्त को पुलिस हाजत से फरार कुख्यात अपराधी इमरान मुर्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इमरान मुर्गा पर शहर के चंपानगर के नीरज चौधरी और उनके रिश्तेदार को आगवा करने का आरोप है. इसी आरोप के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. बता दें कि इमरान मुर्गा के ऊपर कई थानों में रंगदारी, लूट, बमबारी और अपहरण का प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसके फरार होने के बाद हबीबपुर थाने के कई सिपाही और अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई थी. इमारान की गिरफ्तारी से भागलपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

भागलपुर
गिरफ्तार अपराधी इमरान मुर्गा

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमरान मुर्गा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उसे एक अपहरण के मामले में आज से 7 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर हाजत से भाग गया था. पुलिस को सूचना मिली कि वह भागलपुर आया हुआ है. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट थी. जिला एसएसपी ने कहा कि इमरान पर अपरहण, आर्म्स एक्ट, मर्डर और लूटपाट के मामले दर्ज हैं.

थाना हाजत से फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


किराना दुकानदार को किया था अगवा
बता दें कि, शहर में कुछ दिन पहले अपराधी इमरान उर्फ मुर्गा और उसके सात साथियों ने मिलकर पिस्टल के बल पर एक किराना दुकानदार और उसके भाई को बाइक सहित अगवा किया था. अगवा किये जाने के बाद अपराधियों ने दोनों के परिजनों से फिरौती की मांग की. जैसे-तैसे परिजनों ने मजबूरी बताकर बाइक और कुछ रुपये इमरान को देकर दुकानदार और उसके भाई को छुड़वाया था. वहां से छूटने के बाद दुकानदार और उसका भाई सीधे हबीबपुर थाना पहुंचा. उनकी शिकायत पर पुलिस ने फौरन छापेमारी की और इमरान उर्फ मुर्गा और उसके साथी को गिरफ्तार किया था. हबीबपुर थाना हाजत लाये जाने के बाद 18 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे ही हाजत में ताला नहीं लगाये जाने का फायदा उठाकर वहां से इमरान उर्फ मुर्गा भागने में सफल रहा.

भागलपुर: जिले के हबीबपुर थाना से 18 अगस्त को पुलिस हाजत से फरार कुख्यात अपराधी इमरान मुर्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इमरान मुर्गा पर शहर के चंपानगर के नीरज चौधरी और उनके रिश्तेदार को आगवा करने का आरोप है. इसी आरोप के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. बता दें कि इमरान मुर्गा के ऊपर कई थानों में रंगदारी, लूट, बमबारी और अपहरण का प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसके फरार होने के बाद हबीबपुर थाने के कई सिपाही और अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई थी. इमारान की गिरफ्तारी से भागलपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

भागलपुर
गिरफ्तार अपराधी इमरान मुर्गा

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमरान मुर्गा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उसे एक अपहरण के मामले में आज से 7 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर हाजत से भाग गया था. पुलिस को सूचना मिली कि वह भागलपुर आया हुआ है. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट थी. जिला एसएसपी ने कहा कि इमरान पर अपरहण, आर्म्स एक्ट, मर्डर और लूटपाट के मामले दर्ज हैं.

थाना हाजत से फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


किराना दुकानदार को किया था अगवा
बता दें कि, शहर में कुछ दिन पहले अपराधी इमरान उर्फ मुर्गा और उसके सात साथियों ने मिलकर पिस्टल के बल पर एक किराना दुकानदार और उसके भाई को बाइक सहित अगवा किया था. अगवा किये जाने के बाद अपराधियों ने दोनों के परिजनों से फिरौती की मांग की. जैसे-तैसे परिजनों ने मजबूरी बताकर बाइक और कुछ रुपये इमरान को देकर दुकानदार और उसके भाई को छुड़वाया था. वहां से छूटने के बाद दुकानदार और उसका भाई सीधे हबीबपुर थाना पहुंचा. उनकी शिकायत पर पुलिस ने फौरन छापेमारी की और इमरान उर्फ मुर्गा और उसके साथी को गिरफ्तार किया था. हबीबपुर थाना हाजत लाये जाने के बाद 18 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे ही हाजत में ताला नहीं लगाये जाने का फायदा उठाकर वहां से इमरान उर्फ मुर्गा भागने में सफल रहा.

Intro:भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र से 18 अगस्त को कुख्यात अपराधी इमरान मुर्गा हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था ।.जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया । इमरान मुर्गा के ऊपर भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले नीरज चौधरी और उनके एक रिश्तेदार को अगवा करने का आरोप है । जिसके आरोप में उन्हे 18 अगस्त को गिरफ्तार किया था । इमरान मुर्गा के ऊपर कई थानों में रंगदारी ,लूट ,बमबारी और अपहरण का प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं । जिसे भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इनकी गिरफ्तारी से भागलपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है ।

इमरान मुर्गा के फरार होने के बाद हबीबपुर थाने के कई सिपाही और अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई थी ।


Body:एसएससी आशीष भारती ने बताया कि इमरान मुर्गा के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे । उसे एक अपराहन के मामले में आज से 7 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था । वह पुलिस को चकमा देकर हाजत से भाग गया था । आज पुलिस को सूचना मिली कि वह भागलपुर आया हुआ है । जिसको लेकर पुलिस अलर्ट थी और उन्हें गिरफ्तार किया । उनके ऊपर अपरहण ,आर्म्स एक्ट ,मर्डर और लूटपाट के मामले दर्ज हैं ।


Conclusion:visual
byte - आशीष भारती ( एसएसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.