ETV Bharat / state

भागलपुर में सड़क हादसा, एक्साइज विभाग की गाड़ी से टकरायी तेज रफ्तार पिकअप

Road Accident In Bhagalpur: भागलपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने एक्साइज विभाग की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, कार का का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 2:17 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में सड़क हादसे की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. सिर्फ पिछले 24 घंटे की बात करे तो जिले भर में आधा दर्जन सड़क हादसे के मामले सामने आए है. वहीं, शनिवार सुबह नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में एक और भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक्साइज विभाग की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त: मिली जानकारी के अनुसार, नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पथ पर बांका लौट रही एक्साइज विभाग की कार और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए. जबकि एक्साइज विभाग के कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि विभाग की गाड़ी एस्कॉर्ट कर वापस लौट रही थी.

बांका लौट रही थी विभाग की गाड़ी: घटना में एक्साइज विभाग में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत रोशन कुमार (28) को गंभीर चोटे आई है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग की गाड़ी दालकोला से शराब के टैंकर को एस्कॉर्ट करते हुए भागलपुर से होकर बांका लौट रही थी. तभी भागलपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी.

"हम शराब के टैंकर को एस्कॉर्ट कर वापस लौट रहे थे. इस बीच भागलपुर के रास्ते में घना कोहरा होने के कारण कुछ दिख नहीं रहा था. तभी अचानक सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी." - रोशन कुमार, ड्राइवर.

ड्राइवर को सिर में आई चोट: इस हादसे में कार सवार दो अन्य लोग सकुशल बच गए. जबकि ड्राइवर को सिर में चोट आई है. वहीं, घटना की जानकारी बांका एक्साइज विभाग को दे दी गई है. बताया जा रहा कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को पुलिस ने अभी तक पथ से नहीं हटाया है. ना ही पुलिस को घटना के संबंध में कोई जानकारी है. इस्माइलपुर पुलिस ने बताया कि फिलहाल उन्हें घटना की जानकारी नहीं है.

24 घंटे में 4 की मौत, 16 से अधिक घायल: बता दें कि भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कुहासे ने भी एक्सीडेंट को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिले भर में चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है. यह सभी हादसा या तो तेज रफ्तार के कारण या ओवरटैक करने के दौरान हुए है.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में रफ्तार का कहर, आपस में टकराए दो ट्रक, बड़ी मुश्किल से बची चालक-खलासी की जान

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में सड़क हादसे की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. सिर्फ पिछले 24 घंटे की बात करे तो जिले भर में आधा दर्जन सड़क हादसे के मामले सामने आए है. वहीं, शनिवार सुबह नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में एक और भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक्साइज विभाग की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त: मिली जानकारी के अनुसार, नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पथ पर बांका लौट रही एक्साइज विभाग की कार और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए. जबकि एक्साइज विभाग के कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि विभाग की गाड़ी एस्कॉर्ट कर वापस लौट रही थी.

बांका लौट रही थी विभाग की गाड़ी: घटना में एक्साइज विभाग में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत रोशन कुमार (28) को गंभीर चोटे आई है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग की गाड़ी दालकोला से शराब के टैंकर को एस्कॉर्ट करते हुए भागलपुर से होकर बांका लौट रही थी. तभी भागलपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी.

"हम शराब के टैंकर को एस्कॉर्ट कर वापस लौट रहे थे. इस बीच भागलपुर के रास्ते में घना कोहरा होने के कारण कुछ दिख नहीं रहा था. तभी अचानक सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी." - रोशन कुमार, ड्राइवर.

ड्राइवर को सिर में आई चोट: इस हादसे में कार सवार दो अन्य लोग सकुशल बच गए. जबकि ड्राइवर को सिर में चोट आई है. वहीं, घटना की जानकारी बांका एक्साइज विभाग को दे दी गई है. बताया जा रहा कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को पुलिस ने अभी तक पथ से नहीं हटाया है. ना ही पुलिस को घटना के संबंध में कोई जानकारी है. इस्माइलपुर पुलिस ने बताया कि फिलहाल उन्हें घटना की जानकारी नहीं है.

24 घंटे में 4 की मौत, 16 से अधिक घायल: बता दें कि भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कुहासे ने भी एक्सीडेंट को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिले भर में चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है. यह सभी हादसा या तो तेज रफ्तार के कारण या ओवरटैक करने के दौरान हुए है.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में रफ्तार का कहर, आपस में टकराए दो ट्रक, बड़ी मुश्किल से बची चालक-खलासी की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.