भागलपुर : बिहार के भागलपुर में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों के बीच घमासान मचा हुआ है और दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं. बताया जाता है कि यह वीडियो जगदीशपुर बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र के खीरीबांध गांव की है. मारपीट करने वाले दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और बच्चों के बीच हुए विवाद ने ही देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. वैसे वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ये भी पढ़ें : Watch Video : देखिए किस तरह बक्सर में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां..
बच्चों की लड़ाई में चली लाठियां : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खीरीबांध गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों के बीच खेल-खेल में विवाद हो गया. इसके बाद एक बच्चे ने दूसरे को पीट दिया. पिटाई के बाद बच्चे ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी. फिर मार खाने वाले बच्चे की मां पिटने वाले बच्चे के माता-पिता के पास इस बात की शिकायत लेकर पहुंची और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
थाने में किसी ने नहीं दर्ज कराई शिकायत : दोनों बच्चों के अभिभावकों के बीच शुरू हुई तू-तू मैं-मैं देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर पिल पड़े. महिला, पुरुष, युवक, बच्चे और बुजुर्ग तक एक दूसरे पर बिना कुछ सोचे-समझे लाठियां बरसाने लगे. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे पर बिना चोट की परवाह किये लाठी बरसा रहे हैं. वैसे घटना को लेकर थाने में किसी पक्ष ने कोई शिकायत या आवेदन नहीं दिया है.