भागलपुर: वामदलों ने 19 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए स्टेशन चौक पर आम सभा का आयोजन किया. इस सभा के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सड़क पर आकर एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया. वाम दलों के नेताओं ने एनआरसी और सीएए कानून के विसंगतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी और लोगों से विरोध करने की अपील की.
बंद को सफल बनाने की अपील
भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने आमसभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 19 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये नया कानून देश के खिलाफ है, इसे सरकार को वापस लेना ही होगा.
कई राज्यों में हो रहा है सीएए का विरोध
बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कई राज्यों में हो रहा है. इसकी आग देश के कई हिस्सों में फैल चुकी है. विरोध की शुरुआत पूर्वोतर राज्यों से हुई थी. सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है. इस विरोध की आग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई. वहीं, बिहार में भी इसका पुरजोर विरोध देखने को मिल रहा है.