ETV Bharat / state

सीपीआई माले ने किया आम सभा का आयोजन, भारत बंद को सफल बनाने की अपील

19 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए सीपीआई माले ने आम सभा को आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 1:30 AM IST

भागलपुर: वामदलों ने 19 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए स्टेशन चौक पर आम सभा का आयोजन किया. इस सभा के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सड़क पर आकर एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया. वाम दलों के नेताओं ने एनआरसी और सीएए कानून के विसंगतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी और लोगों से विरोध करने की अपील की.

bhagalpur
आम सभा में आए लोग

बंद को सफल बनाने की अपील
भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने आमसभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 19 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये नया कानून देश के खिलाफ है, इसे सरकार को वापस लेना ही होगा.

सीपीआई माले ने किया आम सभा का आयोजन

कई राज्यों में हो रहा है सीएए का विरोध
बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कई राज्यों में हो रहा है. इसकी आग देश के कई हिस्सों में फैल चुकी है. विरोध की शुरुआत पूर्वोतर राज्यों से हुई थी. सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है. इस विरोध की आग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई. वहीं, बिहार में भी इसका पुरजोर विरोध देखने को मिल रहा है.

भागलपुर: वामदलों ने 19 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए स्टेशन चौक पर आम सभा का आयोजन किया. इस सभा के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सड़क पर आकर एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया. वाम दलों के नेताओं ने एनआरसी और सीएए कानून के विसंगतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी और लोगों से विरोध करने की अपील की.

bhagalpur
आम सभा में आए लोग

बंद को सफल बनाने की अपील
भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने आमसभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 19 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये नया कानून देश के खिलाफ है, इसे सरकार को वापस लेना ही होगा.

सीपीआई माले ने किया आम सभा का आयोजन

कई राज्यों में हो रहा है सीएए का विरोध
बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कई राज्यों में हो रहा है. इसकी आग देश के कई हिस्सों में फैल चुकी है. विरोध की शुरुआत पूर्वोतर राज्यों से हुई थी. सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है. इस विरोध की आग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई. वहीं, बिहार में भी इसका पुरजोर विरोध देखने को मिल रहा है.

Intro:वामदलों द्वारा 19 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए भागलपुर के वाम दलों ने स्टेशन चौक पर आम सभा की । सभा के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सड़क पर आकर नए एनआरसी और सीएए कानून के विरुद्ध आवाज उठाने का आह्वान किया । इस दौरान वाम दलों के नेताओं ने एनआरसी और सीएए कानून के विसंगतियों के बारे में लोगों को जानकारी दिया और मांग किया कि इस बिल के विरोध सड़क पर उतर कर आवाज उठाएं, जिससे कि सरकार इस कानून को वापस ले ।


Body:भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने आमसभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 19 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है । उसी को सफल बनाने के लिए भागलपुर में मंगलवार को विभिन्न चौक चौराहों पर आम सभा कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि नया कानून देश के खिलाफ इसे सरकार को वापस लेना ही होगा ।


Conclusion:एनआरसी और सीए कानून राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के दिन से ही देश भर में उसके खिलाफ विरोध का दौर जारी है 19 दिसंबर को भारत बंद बुलाया गया है भागलपुर में भी बंद का असर दिखाने के लिए वामदलों ने सभा की ।
visual
byte - मुकेश मुक्त ( भाकपा माले नगर प्रभारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.