ETV Bharat / state

Road Accident In Bhagalpur: परीक्षा देकर लौट रहे मौसेरे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत, विक्रमशिला सेतु पर लगा जाम

भागलपुर में एसएससी की परीक्षा देकर लौट रहे मौसेर भाई बहन की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम लग गया जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

brother sister returning after examination died
brother sister returning after examination died
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 2:32 PM IST

भागलपुर: परीक्षा देकर वापस लौट रहे भाई बहन की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक युवती को रौंद दिया जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय मधु कुमारी और ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई बहन थे. घटना के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया है.

पढ़ें-Road Accident In Siwan: रिश्तेदार के यहां से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा: घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर विक्रमशिला सेतु पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों भाई बहन भागलपुर से नवगछिया की ओर एक बाइक पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहा ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया.

दोनों की मौके पर ही मौत: पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो युवती के पास से परीक्षा का एडमिट कार्ड मिला. एडमिट कार्ड से पता चला कि मधु बरारी औद्योगिक क्षेत्र में एसएससी की परीक्षा देकर लौट रही थी. मधु के पास से कई दस्तावेज मिले जिनमें आधार कार्ड भी था. आधार कार्ड के जरिए ही पुलिस ने मधु के घरवालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने बताया कि मधु के साथ उसका मौसेरे भाई ब्रजेश भी था. ब्रजेश मधु को परीक्षा दिलाने ले गया था. घटना के बाद विक्रमशिला सेतु पर महाजाम लग गया है.

विक्रमशिला सेतु पर लगा जाम: घटना के बाद लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि विक्रमशिला सेतू में बड़े बड़े गड्ढे हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. मौसेरे भाई बहन जब बाइक पर जा रहे थे तो गड्डे के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.

भागलपुर: परीक्षा देकर वापस लौट रहे भाई बहन की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक युवती को रौंद दिया जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय मधु कुमारी और ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई बहन थे. घटना के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया है.

पढ़ें-Road Accident In Siwan: रिश्तेदार के यहां से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा: घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर विक्रमशिला सेतु पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों भाई बहन भागलपुर से नवगछिया की ओर एक बाइक पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहा ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया.

दोनों की मौके पर ही मौत: पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो युवती के पास से परीक्षा का एडमिट कार्ड मिला. एडमिट कार्ड से पता चला कि मधु बरारी औद्योगिक क्षेत्र में एसएससी की परीक्षा देकर लौट रही थी. मधु के पास से कई दस्तावेज मिले जिनमें आधार कार्ड भी था. आधार कार्ड के जरिए ही पुलिस ने मधु के घरवालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने बताया कि मधु के साथ उसका मौसेरे भाई ब्रजेश भी था. ब्रजेश मधु को परीक्षा दिलाने ले गया था. घटना के बाद विक्रमशिला सेतु पर महाजाम लग गया है.

विक्रमशिला सेतु पर लगा जाम: घटना के बाद लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि विक्रमशिला सेतू में बड़े बड़े गड्ढे हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. मौसेरे भाई बहन जब बाइक पर जा रहे थे तो गड्डे के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.