ETV Bharat / state

कांग्रेस ने 'नमामि गंगे प्रोजेक्ट' में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, बोली- पैसों की हो रही बंदरबांट

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि 45 सदस्यीय टीम में जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री की पुत्री सुहासिनी शेखावत हिस्सा ले रही थी, फिर भी उस रैली में लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकी.

bhagalpur
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 7:43 AM IST

भागलपुर: प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव अनामिका शर्मा ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट और गंगा अभियंत्रण अभियान के पैसों का जिले के अधिकारी बंदरबांट कर रहे हैं . साथ ही भारत सरकार के इस प्रोजेक्ट का काम सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है, धरातल पर जनता के बीच कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

'टीम को करना चाहिए शहर भ्रमण'
गंगा को साफ और अविरल बनाने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में लोगों के बीच जन जागरण करने के लिए केंद्रीय टीम ने जिले का निरीक्षण किया. वहीं, जागरुकता को लेकर केंद्रीय टीम की ओर से रैली आयोजित की गई. इस रैली को कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महिला महासचिव अनामिका शर्मा ने महज खानापूर्ति करार दिया. रैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम को शहर का भ्रमण करना चाहिए था और लोगों से जनसंपर्क कर गंगा को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक करना चाहिए था, जो नहीं किया गया.

bhagalpur
अनामिका शर्मा, कांग्रेस महासचिव

'फंड का हो रहा है दुरुपयोग'
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि 45 सदस्यीय टीम में जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री की पुत्री सुहासिनी शेखावत हिस्सा ले रही थी, फिर भी उस रैली में लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकी, ये घोर अनियमितता है और सरकार के फंड का दुरुपयोग हो रहा है.

कांग्रेस महिला महासचिव ने की प्रेस वर्ता

गंगा आरती का आयोजन
कांग्रेस नेता ने कहा कि नगर निगम के बड़े अधिकारी द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी से लेकर नगर निगम के तमाम बड़े अधिकारियों ने भाग लिया. जनता जानना चाहती है कि क्या ये कार्यक्रम नगर निगम द्वारा करवाया गया था, इस कार्यक्रम में नगर निगम का क्या रोल है. वहीं, उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त भी शामिल थे, लेकिन जनता को संबोधित नहीं किया, तो फिर सवाल ये उठता है कि जनता को आप जागरूक कैसे कर रहे हैं.

भागलपुर: प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव अनामिका शर्मा ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट और गंगा अभियंत्रण अभियान के पैसों का जिले के अधिकारी बंदरबांट कर रहे हैं . साथ ही भारत सरकार के इस प्रोजेक्ट का काम सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है, धरातल पर जनता के बीच कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

'टीम को करना चाहिए शहर भ्रमण'
गंगा को साफ और अविरल बनाने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में लोगों के बीच जन जागरण करने के लिए केंद्रीय टीम ने जिले का निरीक्षण किया. वहीं, जागरुकता को लेकर केंद्रीय टीम की ओर से रैली आयोजित की गई. इस रैली को कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महिला महासचिव अनामिका शर्मा ने महज खानापूर्ति करार दिया. रैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम को शहर का भ्रमण करना चाहिए था और लोगों से जनसंपर्क कर गंगा को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक करना चाहिए था, जो नहीं किया गया.

bhagalpur
अनामिका शर्मा, कांग्रेस महासचिव

'फंड का हो रहा है दुरुपयोग'
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि 45 सदस्यीय टीम में जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री की पुत्री सुहासिनी शेखावत हिस्सा ले रही थी, फिर भी उस रैली में लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकी, ये घोर अनियमितता है और सरकार के फंड का दुरुपयोग हो रहा है.

कांग्रेस महिला महासचिव ने की प्रेस वर्ता

गंगा आरती का आयोजन
कांग्रेस नेता ने कहा कि नगर निगम के बड़े अधिकारी द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी से लेकर नगर निगम के तमाम बड़े अधिकारियों ने भाग लिया. जनता जानना चाहती है कि क्या ये कार्यक्रम नगर निगम द्वारा करवाया गया था, इस कार्यक्रम में नगर निगम का क्या रोल है. वहीं, उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त भी शामिल थे, लेकिन जनता को संबोधित नहीं किया, तो फिर सवाल ये उठता है कि जनता को आप जागरूक कैसे कर रहे हैं.

Intro:भारत सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट और गंगा अभियंत्रण अभियान में दिए गए पैसों का भागलपुर में नगर निगम के अफसर मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं ,भारत सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट का का सोर सिर्फ कागजों पर हो रहा है ,धरातल पर जनता के बीच कुछ भी नहीं जा पा रहा है ,यह बातें बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अनामिका शर्मा ने भागलपुर के आदमपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही ।

गंगा को साफ और अविरल बनाने के लिए और लोगों के बीच जन जागरण करने के लिए गंगा आमंत्रण अभियान के तहत बीते 10 अक्टूबर को 45 सदस्य केंद्रीय टीम भागलपुर पहुंची थी । केंद्रीय टीम द्वारा किए गए रैली को महज खानापूर्ति करार दिया रैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि रैली सैंडिस कंपाउंड से शुरू होकर अपने निवास स्थान तक समाप्त हुआ । इस रैली से कितने लोग जागरूक हुए अनामिका शर्मा ने कहा कि केंद्रीय टीम को शहर का भ्रमण करना चाहिए था और लोगों से जन संपर्क करें गंगा को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक करना चाहिए था ।


Body:उन्होंने कहा कि 45 सदस्य टीम में जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री की पुत्री सुहासिनी शेखावत हिस्सा ले रही थी फिर भी उस रैली में लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकी , यह घोर अनियमितता और फंड का दुरुपयोग साबित हो रहा है ।

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि नगर निगम के बड़े अधिकारी से लेकर केंद्रीय टीम द्वारा गंगा आरती करवाया गया। गंगा आरती में जिलाधिकारी से लेकर नगर निगम के तमाम सभी बड़े अधिकारी ने भाग लिया । जनता जानना चाहती है कि क्या यह कार्यक्रम नगर निगम द्वारा करवाया गया था। इस कार्यक्रम में नगर निगम का क्या रोल है और कार्यक्रम में जनता की भीड़ उमड़ कर आई थी , उस कार्यक्रम में नगर आयुक्त भी शामिल थे मगर जनता को संबोधित भी नहीं किया तो सवाल यह उठता है कि जनता को आप जागरूक कैसे कर रहें हैं ।


Conclusion:visual
byte - अनामिका शर्मा ( बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव )
Last Updated : Nov 6, 2019, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.