भागलपुरः जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए-नए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. रविवार को 81 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 996 हो गई है.
डीएम भी संक्रमित
बता दें कि शनिवार को आई रिपोर्ट में भागलपुर के डीएम में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से प्रसाशन में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार हो रही है. सभी के सैंपल लिए जाएगे. वहीं, उनके निकट संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है.
जिले में 399 एक्टिव केस
पूरे बिहार में सबसे ज्यादा मरीज भागलपुर में ही हैं. कुल 996 मरीजों में से इलाज के बाद 587 स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल 399 एक्टिव केस है. संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए 9 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है.